Advertisement

Advertisements

आयकर विभाग के 9 अधिकारियों को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

परीक्षा पास करने के लिए बिठाए थे डमी उम्मीदवार

नागपुर । महाराष्ट्र के नागपुर में कार्यरत आयकर विभाग के 9 अधिकारियों और कर्मचारियों को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) के एंटी करप्शन विभाग ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार 13 दिसंबर को हुई. सीबीआई की इस कार्रवाई से आयकर विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों में रिंकी यादव (ग्रेड-2) अभय कुमार प्रदीप कुमार मुकेश कुमार राहुल कुमार अनिल कुमार मनोज कुमार मनीष कुमार और चंदन कुमार के नाम शामिल हैं। सीबाआई से मिली जानकारी के मुताबिक 2012 2014 में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से आयकर विभाग में नियुक्तियों के लिए परीक्षा ली गई थी।

See also  जमीनी विवाद को लेकर दंपत्ति पर हमला, महिला गंभीर

जानकारी मिली थी कि इस परीक्षा में 12 विद्यार्थियों ने डमी उम्मीदवार को बैठा कर परीक्षा पास की थी. इस जानकारी के मिलने के बाद सीबीआई ने पूरे मामले की जांच शुरू की। वर्ष 2018 में सीबीआई ने योजनाबद्ध तरीके से फ्रॉड करने समेत आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया।

सीबीआई ने इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत संबंधित 12 लोगों के हस्ताक्षर के नमूने अंगूठे के निशान लिए। इसे जांच के लिए भेजा गया। इसकी जांच रिपोर्ट कुछ ही दिनों पहले आ गई। इस जांच रिपोर्ट के जरिए यह साबित हो गया कि 12 लोगों में से रिंकी यादव अनिल कुमार राहुल कुमार अभय कुमार मुकेश कुमार चंदन कुमार मनोज कुमार प्रदीप कुमार और मनीष कुमार स्टाफ सेलेक्शन की परीक्षा में प्रत्यक्ष तौर पर हाजिर नहीं हुए थे। इनकी जगह डमी उम्मीदवार ने परीक्षा दी थी। जिसके बाद उन सभी को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर किया। कोर्ट ने इन सबको 16 दिसंबर तक सीबीआई कस्टडी में भेज दिया।

See also  हीटर से बिस्तर में आग लगी, रिटायर्ड अध्यापिका की जलकर मौत

बताया गया है कि यह सारा खेल 2012 से 2014 के बीच चला। बहरहाल सीबीआई ने बड़ी प्लानिंग से इन आरोपियों के कारनामों को उजागर किया और टीम बनाकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.

Advertisements

See also  पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर के यहां लोकायुक्त के छापे में मिलीं बेनामी संपत्तियां, 50 से अधिक संपत्तियों का खुलासा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement