किरावली। कस्बा अछनेरा में बीते गुरुवार को 170 पैकेट सरसों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की घटना के बाद व्यापारियों का गुस्सा भड़क गया। अंजाम मंडी क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं के खिलाफ लामबंद होकर व्यापारियों ने शुक्रवार सुबह थाना अछनेरा का घेराव कर दिया।
आपको बता दें कि अनाज मंडी के विभिन्न व्यापारियों का माल एकत्र होकर सरसों मिल में जाता है। बीते बुधवार रात्रि सेव सिंह निवासी अरदाया ने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में सरसों के पैकेट भरे थे। गुरुवार सुबह गंतव्य पर जाने से पहले ही उसका सरसों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गया। इस मामले को लेकर शुक्रवार को अनाज मंडी के दर्जनों व्यापारियों ने अपनी आड़तों पर तालाबंदी कर थाने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ जमकर निकालते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में उनका व्यापार करना मुश्किल हो गया है। अनाज मंडी की साख पर बट्टा लगता जा रहा है। अगर थी स्थिति बनी रही तो अनाज मंडी में बाहर के व्यापारी और किसान नहीं आएंगे। इसका खामियाजा अनाज मंडी में कार्यरत व्यापारियों और पल्लेदारों को उठाना पड़ेगा। व्यापारियों के आक्रोश को भांपते हुए थाना प्रभारी डीपी तिवारी ने डैमेज कंट्रोल की कोशिशों को अंजाम देते हुए आगामी 30 अप्रैल तक घटना के खुलासे का आश्वासन व्यापारियों को दिया। व्यापारियों से अपनी दुकानों को खोलने का आग्रह किया। व्यापारियों ने थाना प्रभारी के आश्वासन पर अपनी दुकानें खोल ली। व्यापारियों से वार्ता के दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि दो टीमों का गठन किया गया है। एसओजी और सर्विलांस टीम भी कार्यरत है। संबंधित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इस मौके पर सांसद भ्राता प्रमोद चाहर, राजेश अग्रवाल, मनीष सिंघल, नरेंद्र विंदल, सुभाष चंद, आलोक कुमार, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।
अछनेरा अनाज मंडी में तालाबंदी कर व्यापारियों का थाने पर प्रदर्शन, थाना पुलिस के फूले हाथ पांव, थाना प्रभारी ने 30 अप्रैल तक घटना के खुलासे का दिया आश्वासन
Leave a comment