प्रधानमंत्री की दहाड़ से विपक्षियों की धड़कनें हुई तेज

Rajesh kumar
14 Min Read

IMG 20240427 005556 प्रधानमंत्री की दहाड़ से विपक्षियों की धड़कनें हुई तेज

जनसभा में बोले प्रधानमंत्री जब तक मैं जिंदा हूं विपक्ष को जनता की संपत्ति नहीं हड़पने दूंगा

कांग्रेस सपा और इंडी गठबंधन के लोग कर रहे हैं विरासत पर टैक्स लगाकर जनता की संपत्ति  हड़पने की तैयारी- प्रधानमंत्री मोदी

माताएं बहने अपना गला कटवा सकती हैं लेकिन अपना मंगलसूत्र किसी को नहीं लेने देंगी -मोदी

कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी

धर्म के नाम पर ओबीसी समाज का आरक्षण अपने वोट बैंक को देना चाहती है कांग्रेस

कोठी मीना बाजार में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी जनता को दिलाया मोदी की गारंटी का भरोसा

मोदी ने टटोली जनता की नब्ज कहा अबकी बार कुछ देने नहीं आपसे मांगने आया हूं

स्वदेशी हथियारों और डिफेंस कॉरिडोर से सेना बन रही आत्मनिर्भर विपक्ष को लग रहा बुरा

कोठी मीना बाजार में सांसद प्रत्याशियों के समर्थन में मोदी योगी ने भरी हुंकार

मोदी मोदी योगी योगी के साथ जय श्री राम के नारों से गूंजा कोठी मीना बाजार

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोठी मीना बाजार में आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा की संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और  इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। राधे राधे भारत माता की जय के उद्गार के साथ प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में ब्रजभूमि के सभी देवी देवताओं को प्रणाम करते हुए कहा मैं पहले भी आया हूं पहले जब आया था तब देने के लिए आया था विकास योजनाओं के उद्घाटन के लिए आया था लेकिन आज आप लोगों से मांगने के लिए आया हूं । विकसित भारत के निर्माण के लिए आशीर्वाद लेने आया हूं। अगर भारत विकसित बनेगा तो आप लोगों का भला होगा आपके परिवार का भला होगा आपके बच्चों का भला होगा यह कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा और सीकरी की जनता की नब्ज टटोली। भारत की बढ़ती हुई शक्ति उभरती हुई ताकत विपक्ष और इंडी गठबंधन के लोगों को नागवार गुजर रही है। उन्होंने कहा पहले की सरकारों में हथियारों के दलाल घूस देकर काम करने में एक्सपर्ट थे ।आज देश रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। विपक्षऔर कांग्रेस के लोग नहीं चाहते की सेना आत्मनिर्भर बने।

ओबीसी के हक पर डाका डाल रही है कांग्रेस
मोदी ने कहा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता है। कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से खेल खेलना शुरू कर दिया है कांग्रेस ने ठान लिया है कि धर्म के आधार पर आरक्षण लाकर रहेगी। इसलिए उसने तरीका निकाला है 27 प्रतिशत ओबीसी का कोटा है मैं भी इस समाज से आता हूं ।कांग्रेस ने तय किया है कि उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए चुपचाप छीन लिया जाए धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया जाए। क्या आपको यह मंजूर है। कर्नाटक में जितनी भी मुस्लिम जातियां हैं  रातोंरात उनको ओबीसी बना दिया गया ओबीसी के हक पर डाका डाला गया। ओबीसी के आरक्षण खत्म करने में कांग्रेस का साथ समाजवादी पार्टी भी साथ दे रही है 2012 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में दो शहजादों ने जनता को गुमराह करने का काम किया।

See also  अंबेडकर नगर से बसपा सांसद रितेश पांडेय ने दिया इस्तीफा, भाजपा में जाने की अटकलें

जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है ऐसा था यूपी में नारा
जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा यूपी में योगी सरकार से पहले एक नारा लगाता था जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है तब ऐसे लोगों को लखनऊ की सरकार का पूरा सहयोग मिलता था लेकिन उत्तर प्रदेश में योगी ने ऐसे लोगों को सही जगह पहुंचाने का काम किया है।

कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी
प्रधानमंत्री ने कहा आप कांग्रेस और इंडी गठबंधन का एक नया प्लान आया है कांग्रेस के लोग कहते हैं कि अब आपकी संपत्ति की जांच होगी। संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा शहजादे कहते हैं उनकी एक एक्सरे मशीन है। वह लाकर में पहुंचेगी क्या माताएं बहनें अपना मंगलसूत्र किसी को लेने देंगी वह गला कटवा देंगी मगर मंगलसूत्र नहीं लेने देंगी। नया प्लान सामने आया है कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।

तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है कांग्रेस और सपा
प्रधानमंत्री ने कहा यूपी में दो लड़कों की दोस्ती तुष्टिकरण की राजनीति है भाषण में ओबीसी ओबीसी करते हैं बाद में पिछले दरवाजे से ओबीसी का हक छीन कर दूसरों को देना चाहते हैं। सपा यादवों के साथ भी न्याय नहीं कर रही है।

मोदी ने टटोली जनता की नब्ज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता की नब्ज पर हाथ रखते हुए कहा मान लीजिए आपके माता-पिता ने चार कमरों का घर बनाया है उसमें से दो कमरे आपको मिलेंगे दो कमरे सपा कांग्रेस की सरकार हड़प लेगी। दूसरा उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा 10 बीघा जमीन है तो वह उसमें से आधा हड़प लेगी क्या आप अपनी संपत्ति भ्रष्ट पंजे के हाथ में जाने देंगे। क्या आपको गुस्सा नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा ओबीसी ,एससी के हक पर डाका डालने और मां बहनों के मंगलसूत्र पर नजर डालने से पहले इंडी गठबंधन वालों कान खोलकर सुन लो जब तक मोदी जिंदा है तब तक ऐसा कोई पाप नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा हमारा संकल्प है भ्रष्टाचारियों की जांच होगी जो पैसा गरीबों से लूट गया है उसे गरीबों को वापस देने की योजना बन रही है तीसरी बार सरकार आने पर उन लोगों को भी लाभ मिलेगा जो रह गए हैं।

कांग्रेस तुष्टिकरण और हम करते हैं संतुष्टीकरण
मोदी ने कहा हमने तो तुष्टिकरण की राजनीति बहुत देखी है तुष्टिकरण की लड़ाई में बांट दिया है हम तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते बैंक संतुष्टीकरण की राजनीति करते हैं । कांग्रेस के इस बार के घोषणा पत्र पर शत प्रतिशत मुस्लिम लीग का ठप्पा लगा है। कांग्रेस का मेनिफेस्टो वोट बैंक को मजबूत कर रहा है और हमारा संकल्प पत्र देश को मजबूत कर रहा है। भाजपा ने हमेशा सबका साथ सबका विकास और सब के विश्वास की बात की है।

See also  फर्जी अंशुल पैथोलॉजी लैब के खिलाफ कार्रवाई से बचते दिखे सीएचसी अधीक्षक

कांग्रेस ने भाई भतीजावाद बढ़ाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा राजस्थान में पेपर लीक घटना में कांग्रेस और गहलोत सरकार शामिल है यह बात खुद कांग्रेस की एक बहुत नजदीकी ने बताई है । फर्स्ट टाइम वोटर्स को और युवाओं को कांग्रेस से बच के रहना चाहिए। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोगों ने हमेशा भाई भतीजावाद को बढ़ाने का काम किया है।

आगरा के दोनों हाथों में लड्डू- मोदी
आगरा के विकास की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा यहां डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है यह देश की सेना के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए है डिफेंस कॉरिडोर से सेना मजबूत होगी जो लोग बैठकर मलाई खा रहे हैं वह देश में जो शस्त्र बनने से बौखला गए गए हैं वह नहीं चाहते कि भारत की सेवा आत्मनिर्भर बने इसलिए वह मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। डिफेंस कॉरिडोर बनने के साथ अयोध्या में श्री राम मंदिर और बनारस में कॉरिडोर बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिला है वह पर्यटक आगरा भी आएंगे आगरा में पर्यटन को पंख लगेंगे।

वोट में देश की तकदीर और तस्वीर बदलने की ताकत- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत माता की जय गिरिराज जी महाराज की जय जयकार करते हुए अपने उद्बोधन में कहा आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित राष्ट्र के निर्माण का पंच प्रण लिया है। उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन के लोग नफरत की राजनीति कर रहे हैं देश को बांटने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोग सत्ता में आए तो देश में एससी ओबीसी के हक छीनेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए कहा 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता ने जो विश्वास जताया है उसके बाद दुनिया में भारत का मन बड़ा है भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनने जा रहा है। वोट में देश की तकदीर और तस्वीर बदलने की ताकत होती है। आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत का संकल्प जन सहयोग से पूरा होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में  उत्तर प्रदेश बना अपराध मुक्त – प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल

जन सभा को संबोधित करते हुए आगरा लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा आज हम ऐसे उत्तर प्रदेश को देख रहे हैं जो पूरी तरह अपराध मुक्त होता जा रहा है। बदलते हुए उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित हैं गरीब किसान मजदूर युवा समाज के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव और भ्रष्टाचार के मिल रहा है। प्रोफेसर  बघेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में भारत का मान सम्मान और स्वाभिमान दुनिया भर में एक नई ताकत के रूप में उभर रहा है। अपने उद्बोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए आगरा की जनता से 7 मई को मतदान करने की अपील करते हुए जनसभा में आए जनता जनार्दन का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।

See also  राइजिंग सन स्कूल में बाल मेला का आयोजन

क्षेत्र में घर घर नल. .. गंगाजल योजना  हो रही सरकार- राजकुमार चाहर

जनसभा को संबोधित करते हुए फतेहपुर सीकरी के वर्तमान सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं इसके अलावा घर-घर नल गंगाजल योजना भी सरकार हो रही हैl वही उनका कहना था कि लोकसभा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र खुलने जा रहा है इसके बाद  निश्चित ही प्रधानमंत्री द्वारा देखा गया  किसानो की दोगुनी आय का सपना किसानों का पूरा होगाll

भाजपा महानगर ने राम मंदिर मॉडल भेंट कर किया मोदी का स्वागत
आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच पर स्वागत भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने अयोध्या में बने भगवान श्री राम मंदिर मॉडल का चित्र भेंट कर किया। इस मौके पर भाजपा महिला मंडल की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को चुनरी पहनाकर  और कैला मैया की तस्वीर भेंट कर किया गया। लोकसभा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल और राजकुमार चाहर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुष्प भेंट कर स्वागत किया।

इनकी मंच पर रही मौजूदगी

आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव की संयुक्त जनसभा को संबोधित करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर लोकसभा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार चाहर, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, बेबी रानी मौर्य, राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ.धर्मपाल सिंह, जीएस धर्मेश, छोटेलाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाहा, रानी पक्षालिका सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया, प्रदेश महामंत्री राम प्रताप चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष महानगर प्रभारी धर्मेंद्र सिंह,  लोकसभा प्रभारी सुनील टंडन, संयोजक टीएन अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता चौहान, डॉ.यादवेंद्र शर्मा, ब्रज क्षेत्र महामंत्री नागेंद्र सिकरवार, हेमेंद्र शर्मा , विजय भदोरिया मौजूद रहे।

इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं
प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए व्यवस्थाओं में जुटे पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से  मनोज गर्ग, हेमंत भोजवानी ,नवीन गौतम, गौरव राजावत, गौरव शर्मा मुनेंद्र जादौन, महेश शर्मा, राजकुमार गुप्ता, नीरज गुप्ता, मनोज राजोरा ,अभिषेक गुप्ता, मनमोहन कुशवाहा, नवीन प्रजापति, शैलू पंडित, सुनील करमचंदानी, रोहित  कत्याल, मनवीर चौहान, करुणानिधि गर्ग,मनोज शर्मा, राहुल आर्य, सोनू कक्कड़, पंकज सचदेवा, हिमांशु मिश्रा,राजकुमार पथिक, मधु बघेल, डा पार्थ बघेल, क्षमा जैन ,राधा शर्मा, मनीष अरोड़ा ,पारुल भारद्वाज,  शरद चौहान, प्रमेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

See also  रामेश्वर चौधरी के सियासी पैंतरे ने बढ़ाई धड़कन, आगरा से बटेश्वर तक रोडशो से होगा जनसंवाद
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.