बेबसीः महिला ने दवा बात कर दो बेटियों संग खाया जहर

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

महिला और एक बेटी की उपचार के दौरान मौत, एक की हालत गंभीर

मथुरा। थाना मगोर्रा के गांव आजल में सोमवार की देर रात एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ विषाक्त का सेवन कर लिया। महिला और एक बेटी की उपचार के दौरान मौत हो गई। गांव में शोक का माहौल है। कोई कुछ बताने को तैयार नहीं। परिजन भी चुपचाप अस्पताल से दोनों शवों को घर ले गए और कोई भी कार्यवाही करने से साफ इनकार कर दिया और खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर थाना पुलिस को नहीं दी थी।

मंगलवार की पूर्व रात्रि गांव आजल निवासी नीरज देवी पत्नी उदय ने अज्ञात कारणों से अपनी दो पुत्रियों को विषाक्त का सेवन का दिया। दोनों बेटियों  उदयवीर सिंह ट्रक चलाते हैं। गांव के घर में उनकी पत्नी नीरज (35) और तीन बेटियां जिया, ज्योति (दोनों जुड़वा) व गुंजन (06) हैं। कोई भी बेटा नहीं है। एक बेटी की हालत गंभीर चल रही है। परिजनों को पता चला तो तत्काल उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में ले गए। जहां नीरज देवी तथा एक बेटी गुंजन की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। एक बेटी ज्योति की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

See also  Agra: जी-20 समिट में लगाये क़रीब 60 गमले हुए चोरी

इस बारे में चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि घर परिवार में अनबन के चलते महिला ने बेटियों के साथ विषाक्त का सेवन कर लिया था। महिला और एक बेटी की उपचार के दौरान मौत हो गई। ससुराल और मायके पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया है।

See also  SI ने रिवाल्वर की नोक पर किया महिला से रेप, दूसरे सब इंस्पेक्टर ने दी बयान बदलने की धमकी, दोनों पुलिसकर्मियों पर FIR, जानिए पूरा मामला
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment