किरावली।थाना अछनेरा के मई गांव में सोते हुए किसान की दो भैंस चोरी हो गई। भैंस की कीमत 1,80,000 रुपये बताई जा रही है।किसान ने डायल 112 पर सूचना दी और थाने में तहरीर दी है।
बताया जाता है कि किसान ओमप्रकाश निवासी गांव मई अपने पशुओं के पास बीती रात्रि को प्लाट में सो रहे थे।सुबह लगभग चार बजे पशुओं को चारा डालने के लिए उठने पर उन्हें पता चला कि उनकी दो भैंस गायब हैं।उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।किसान ओमप्रकाश का आरोप है। कि अज्ञात चोरों ने उनकी भैंस चोरी कर ली हैं।उन्होंने बताया कि दोनों भैंस की कीमत 1,80,000 रुपये है। पुलिस किसान की तहरीर लेकर चोरों की तलाश कर रही है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा रात्रि के समय क्षेत्र में गस्त नहीं किया जाता है। इसीलिए चोरों की हौसले बुलंद हो रहे हैं।
थाना अछनेरा में सोते हुए किसान के पशु चोरी
Leave a comment