मुंबई । मुंबई से सटे वसई में एक सिंगर की मामूली बात पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ख़ास बात ये है कि जिस पुलिस थाने के उद्घाटन में सिंगर ने गाना गाया था उसी पुलिस स्टेशन में उनकी मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार वसई पश्चिम के यात्री लॉज में पेशे से सिंगर और स्टेज परफॉर्मर राधा कृष्ण वेंकट रमन (58) ठहरे हुए थे. उसी लॉज में राजू शाह (55) नाम का एक ड्राइवर रुका हुआ था. बताया जा रहा है कि ड्राइवर राजू फोन पर किसी से बात कर रहा था उस दौरान वेंकट रमन उसे बार-बार टोक रहे थे. इससे गुस्साए राजू और वेंकट के बीच वाद-विवाद हो गया और देखते ही देखते राजू ने वेंकट रमन की चाकू मारकर हत्या कर दी.
इस घटना के बाद यात्री लॉज ने मानिकपुर पुलिस स्टेशन को घटना की सूचना दी. घटनास्थल से पुलिस ने वेंकट रमन का शव बरामद कर आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया.
आपको बता दें कि हाल ही में मानिकपुर पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया गया था. इस उद्घाटन समारोह में सिंगर वेंकट रमन को बुलाया गया था और उन्होंने यहां पर स्टेज परफॉर्म भी किया था. आज उसी पुलिस स्टेशन में उनकी मौत का केस दर्ज कर उनकी हत्या के जांच की जा रही है.