अज्ञात चोरों ने बकरियां व नकदी की चोरी, अधेड़ महिला को मारपीट कर किया घायल

Deepak Sharma
2 Min Read

अज्ञात चोरों ने बकरियां व नकदी की चोरी
अधेड़ महिला को मारपीट कर किया घायल
घायल महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Mainpuri News बिछवां, थाना क्षेत्र के एक गांव में वीती रात चार पहिया वाहन से आये अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर बकरियां निकाल वाहन में डाल ली और घर में रखी दुकान में घुस गए और गुल्लक से नकदी भी निकाल ली। अधेड़ महिला जागी और विरोध किया तो महिला को मारपीट कर घायल कर दिया वाहन लेकर भाग गए। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां से सैफई अस्पताल रैफर कर दिया।

See also  कलयुगी पति ने पत्नी को बेहोश कर दोस्त से लुटवाई उसकी आबरू, पति बनाता रहा वीडियो

बताते चलें कि थाना क्षेत्र के गांव नगला मितकर निवासी राजेश्वर सिंह पुत्र नबाब सिंह अपने घर में ही परचूनी की दुकान रखे हैं। घर में ही दो बकरा व एक बकरी बंधी हुई थी। बीते सोमवार की रात बारह बजे के लगभग एक चार पहिया वाहन से अज्ञात चोर आये और दीवार फांदकर घर के अंदर घुस गए और अंदर बंधें बकरे और बकरी को निकाल वाहन में डाल लिया और दुकान में घुस गुल्लक में रखे लगभग सात हजार रुपए भी निकाल लिए। वहीं पास में ही लेटी अधेड़ महिला कुसुमा देवी पत्नी राजेश्वर सिंह ने विरोध किया तो तमंचा दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया। ज्यादा विरोध किया तो महिला को तमंचा की बटों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और बकरियां लेकर भाग गए। परिजन घायल महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां से डाक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई रैफर कर दिया। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई है।

See also  कलयुगी पति ने पत्नी को बेहोश कर दोस्त से लुटवाई उसकी आबरू, पति बनाता रहा वीडियो
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement