ये कोई अभिनेत्री नहीं, IFS अफसर हैं, मात्र 22 साल की उम्र में क्रैक लिया UPSC

2 Min Read

UPSC Success Story: यूपीएससी परीक्षा क्रैक करना आसान काम नहीं है, आमतौर पर अभ्यर्थियों को इसे निकालने में सालों लग जाते हैं, लेकिन कई टैलेंडेट लोग होते हैं, जो अपनी काबिलियत और मेहनत से मुश्किल लगने वाली इस परीक्षा को भी आसान बना देते हैं. ऐसी ही एक होनहार अफसर की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने मात्र 23 वर्ष की उम्र में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा क्लियर कर ली और आईएफएस अफसर बनीं. वहीं खूबसूरती में भी ये अफसर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज तक को पीछे छोड़ देती हैं.

हम बात कर रहे हैं आईएफएस अफसर तमाली साहा की. वह पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना जिले की रहने वाली हैं. तमाली ने यहीं से अपनी स्कूली पढ़ाई लिखाई पूरी की है. (Image Credit- Instagram @tamali_saha_ifs)

इसके बाद वह ग्रेजुएशन के लिए कोलकाता आ गईं. उन्होंने वहां की कोलकाता युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया. बता दें कि तमाली ने जूलॉजी में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है. (Image Credit – Instagram@tamali_saha_ifs)

तमाली का लक्ष्य पहले से ही यूपीएससी परीक्षा क्रैक करना था, लिहाजा उन्होंने ग्रेजुएशन से ही परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी थी. यह उनके अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने पहले प्रयास में ही ये परीक्षा क्लियर कर ली. (Image Credit – Instagram@tamali_saha_ifs)

तमाली साहा ने साल 2020 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. फिर उन्होंने उसी साल की यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की परीक्षा दी. अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में 94वीं रैंक हासिल कर ली. और साल 2021 में महज 23 वर्ष की उम्र में आईएफएस अफसर बन गईं. उन्हें पश्चिम बंगाल कैडर अलॉट किया गया है. (Image Credit Instagram @tamali_saha_ifs)

तमाली साहा की सफलता की कहानी यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए बहुत बड़ी सीख है कि अगर कठिन मेहनत और सही स्ट्रैटेजी से तैयारी की जाए, तो यूपीएससी परीक्षा आसानी से क्रैक की जा सकती है. जरूरी नहीं कि इसके लिए कई अटेम्प्ट्स लगें.

Share This Article
Follow:
Manisha Singh is a freelancer, content writer,Yoga Practitioner, part time working with AgraBharat.
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version