केवल लखनऊ की ही नहीं बल्कि भारत की होनहार बेटी है अभिनेत्री रजनी कटियार

Dharmender Singh Malik
5 Min Read

फिल्मी जगत में यूं तो लाखो हसीन चेहरों ने जवान दिलों पर राज किया है।मगर बहुत ही कम ऐसी अभिनेत्री है जिन्हे लंबे समय तक लोग याद रखते है। खैर ये तो अपनी अपनी कामयाबी और काम का नतीजा है। लेकिन आज हर तरफ एक नाम सामने आ रहा है “रजनी कटियार” उभरता हुआ ऐसा नाम जो बना है बहुत ही मेहनत और संघर्ष से। बड़े परदे पर आने वाली फिल्म “एक्टिंग का भूत” में रजनी कटियार मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नजर आने वाली है।

रजनी कटियार, जहां लखनऊ में पली बढ़ी और पढ़ी। वहीं मुंबई में अपने करियर को बनाया। और एक सफल अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बनाई। मुंबई में रहने के बाद भी अपनी जन्म भूमि के लिए रजनी का प्यार कभी कम नहीं हुआ। और इस ही लिए फिल्म “एक्टिंग का भूत” की शूटिंग के लिए निर्माता मनोज कुमार और निर्देशक शशांक कुमार ने रजनी कटियार को इस फिल्म की कहानी सुनाई तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हा कह दिया।

See also  बॉलीवुड की चमक दमक से Prostitute तक का सफर, कैसे ये अभिनेत्री उतरी गलीच धंधे में, अंत समय में नसीब नहीं हुए चार कंधे

इस से पहले फिल्म “फिल्म मोस्ट कॉमन बुड़बक” में भी रजनी कटियार मुख्य भूमिका निभा चुकी है। हालाकि ये फिल्म लॉकडोन की वजह से बहुत ज्यादा न चल सकी लेकिन 3 दिन तक इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया । जिसके बाद लोकडाउन की वजह से सिनेमा घरों को बंद कर दिया गया।

अब अपने नए अवतार और नई कहानी के साथ “रजनी कटियार” ने फिर से वापसी की है। इस फिल्म का नाम है “एक्टिंग का भूत” ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। इस फिल्म को “मरमेड स्टूडियो एलएलपी ” (मुंबई) के प्रोडक्शन के साथ बनाया गया है। जिसके निर्माता मनोज चौधरी जी है। और निर्देशन किया है जाने माने निर्देशक शशांक कुमार ने। फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, अहम शर्मा जो महाभारत में कर्ण के किरदार से पहले भी दर्शको का दिल जीत चुके हैं।

इस फिल्म तक आने के लिए रजनी कटियार का बहुत लंबा सफर रहा है। अपने करियर की शुरुआत में पुलिस फाइल्स, सावधान इंडिया , साथ निभाना साथिया, पवित्र रिश्ता और रसोई की रानी जैसे कई धारावाहिकों में टीवी पर अभिनय कर चुकी है।
इसके साथ ही कई म्यूजिक एल्बम में भी रजनी कटियार ने मॉडलिंग भी की है। और फिर रजनी कटियार को बड़ी बड़ी फ़िल्मों में काम करने का मौका मिला। हालाकि इन में से कई फिल्म्स हिट रही तो कई फिल्म्स रिलीज नहीं हो पाई।

See also  प्रीति जिंटा ने भारत सरकार से नपुंसकता पर कानून बनाने की अपील, इटली के मॉडल को किया सराहा

फिल्म एक्टिंग का भूत से पहले भी अभिनेत्री रजनी कटियार ने मुख्य अभिनेत्री के तौर पर कई फिल्मों में भूमिका निभाई है। हिंदी सिनेमा में मोस्ट कॉमन बुड़बक , सम्राट एंड कंपनी, कैनवास ऑफ डिजायर जैसी फिल्मों में रजनी ने मुख्य किरदार निभाए हैं। इसके अलावा “तौमाके भूली की कोरे” (बंगाली), ठकुराइन (भोजपुरी) फिल्मों में भी रजनी कटियार ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा रजनी कटियार ने कई विज्ञापन भी किए है।

रजनी ने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक चुनौती को स्वीकार किया और अपने जीवन को कला और मनोरंजन के क्षेत्र में खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया। आज जहां रजनी कटियार एक सफल अभिनेत्री हैं। वहीं एक समाज सेविका के रूप में भी रजनी समाज के लिए अच्छे कार्य करते नजर आती है। कोरोना काल में जहां बहुत से कलाकार अपनी फिल्मों के प्रमोशन और रिलीज के काम में लगे हुए थे वहीं कई कलाकार थे जो समाज की सेवा कर रहे थे। उन्ही में से एक रही है रजनी कटियार जिन्होंने कई प्रकार से कोरोना काल में लोगो की सहायता की।

See also  अक्षरा सिंह का नया होली धमाका-जीजा जी दूर से गोड़ लागी रिलीज

रजनी कटियार को “अवध की शान” बेटियां की तरफ से जहां लखनऊ में सम्मान प्राप्त है। वही कई और समाज सेवाओं के लिए भी अभिनेत्री रजनी कटियार को सम्मानित किया गया है। जिस से यह साबित होता है कि एक अच्छी कलाकार होने के साथ साथ रजनी कटियार न केवल लखनऊ की बल्कि भारत की एक होनहार बेटी है।

See also  आगरा की सोनिया बंसल बिग बॉस सीजन 17 में चमकने के लिए तैयार
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement