मुंबई । साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है। ऐसा उन्होंने अपनी हेल्थ की वजह से किया है। लगातार खबर आ रही थी कि सामंथा रुथ प्रभु अभिनय से ब्रेक लेंगी, लेकिन अभी तक ऐसी खबरों पर उनकी तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया था। हालांकि, अब खुद सामंथा ने इन खबरों पर मुहर लगा दी है।
दरअसल, सामंथा ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने निर्देशक राज और डीके के साथ शूटिंग के आखिरी दिन की एक तस्वीर शेयर की और एक नोट लिखा। इसी दौरान कुछ महीनों के लिए काम से ब्रेक लेने की पुष्टि करते हुए सामंथा ने लिखा, और यह सिटाडेल इंडिया का समापन है। जब आप जानते हैं कि क्या होने वाला है तो ब्रेक बिल्कुल भी बुरी बात नहीं लगती। जिस परिवार की मुझे जरूरत नहीं थी, उस परिवार ने मुझे हर लड़ाई लड़ने में मदद की और कभी भी मेरा साथ नहीं छोड़ने के लिए धन्यवाद..मैं चाहती हूं कि दुनिया की किसी भी चीज से ज्यादा आपको गर्व महसूस हो। जीवन भर की भूमिका के लिए धन्यवाद.. यानी जब तक आप मुझे अगला पत्र नहीं लिखते।
बता दें, सामंथा रुथ प्रभु को आखिरी बार गुणशेखर के डायरेक्शन में बनी शाकुंतलम में देखा गया था, जिसमें उन्हें लीड रोल शकुंतला के रूप में देखा गया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। वहीं, अब वह बॉलीवुड स्टार वरुण धवन के साथ स्पाई थ्रिलर सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी। बता दें कि सामंथा के देश-दुनिया में लाखों दीवाने हैं। एक्ट्रेस की अदाकारी पर फैंस खूब जान छिड़कते हैं। हालांकि, अब सामंथा ने अपने दीवानों का दिल तोड़ दिया है।