‘हर सीन के बाद किस करने को कहा…’: जरीन खान का ‘अक्सर 2’ पर सालों बाद चौंकाने वाला खुलासा, छल से करवाए अश्लील शूट!

Danish Khan
4 Min Read
'हर सीन के बाद किस करने को कहा...': जरीन खान का 'अक्सर 2' पर सालों बाद चौंकाने वाला खुलासा, छल से करवाए अश्लील शूट!

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान, जो लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, ने अपनी 2017 की फिल्म ‘अक्सर 2’ को लेकर सालों बाद एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जरीन ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में उन्हें धोखा देकर इंटीमेट और किस सीन करवाए गए थे। जरीन ने सलमान खान की 2010 की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘हेट स्टोरी 3’ (2015) से मिली, जिसमें उनके इंटीमेट सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

‘हेट स्टोरी नहीं बना रहे’ कहकर फंसाया!

‘हिंदी रश’ को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जरीन खान ने बताया कि ‘हेट स्टोरी 3’ के बाद उन्हें उसी तरह के रोल्स ऑफर हो रहे थे, लेकिन वह टाइपकास्ट नहीं होना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि इसी वजह से ‘अक्सर 2’ के लिए हामी भरने से पहले उन्होंने डायरेक्टर अनंत महादेवन से इस बात की पुष्टि की थी कि फिल्म में उनका रोल इंटीमेट नहीं होगा।

See also  हिंदी फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके के निर्माता नाजिम हसन रिजवी का निधन, यूपी में होगा अंतिम संस्कार

जरीन ने डायरेक्टर अनंत महादेवन पर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा, “जब आप एक फिल्म करते हो ना तो फिर सम हाउ वो दो-तीन पिक्चर या आगे की जो भी है आपको उस तरीके की ऑफर हो जानी लगती है। टाइपकास्ट, जो मैं नहीं होना चाहती थी। चलो एक बहुत हिम्मत जुटा के मैंने एक ‘हेट स्टोरी’ की थी। जब ‘अक्सर’ हुई और जब मैं उसके नरेशन के लिए गई थी तो मुझे वो जो डायरेक्टर थे अनंत महादेवन उन्होंने मुझे पिक्चर की कहानी सुनाई थी।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “उन्होंने (डायरेक्टर) मुझसे बात की, सब समझाया और मैं उनकी एक लाइन तो जिंदगी में नहीं भूलूंगी। क्योंकि मैंने उनको बोला कि इसमें बोल्ड सीन्स तो नहीं है। तो उन्होंने कहा कि नहीं, नहीं हम ‘हेट स्टोरी’ नहीं बना रहे हैं। मैंने कहा बढ़िया है।”

See also  नेमीचंद एजुकेशनल एकेडमी में धूमधाम से मनाया क्रिसमस पर्व

शूटिंग के दौरान हर दूसरे सीन में ‘किस’!

जरीन खान ने बताया, “जब शूटिंग शुरू हुई तो हर दूसरे सीन में किस हो रहा है, मुझे ये बहुत अजीब लगा। मैं ये नहीं बोल रही हूं कि मैं बहुत ही सती सावित्री या पाकीजा हूं और मैं ये नहीं करूंगी। मैंने ऑलरेडी एक पिक्चर की है, लेकिन वो पिक्चर वालों ने बहुत ही शराफत से फिल्म की शूटिंग से पहले ही बता दिया था कि ये होगा और ऐसे होगा। पहले उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं बना रहे और फिर मैं जब भी सेट पर जाती थी तो कोई सरप्राइज सीन होता था। तो मेरा रिएक्ट करना तो बनता था ना और मैंने रिएक्ट किया।”

प्रीमियर तक में नहीं बुलाया गया!

जरीन खान ने आगे बताया कि इस मामले को लेकर उनके और फिल्म मेकर्स के बीच काफी विवाद हो गया था। उन्होंने कहा, “वो बड़ा प्रोडक्शन हाउस था और मैं डायरेक्टर को घुटने पर ले आई थी। क्योंकि उसने मुझे बोला था कि हम ‘हेट स्टोरी’ नहीं बना रहे। लेकिन वो प्रोड्यूसर्स के सामने ये बात कबूल नहीं पा रहे थे। अब वो प्रोड्यूसर्स के पास जाकर मेरे खिलाफ कुछ बोल देते थे और डायरेक्टर मेरे पास आकर कहते थे कि प्रोड्यूसर्स के कहने पर वो प्रेशर डाल रहे हैं मुझ पर। तो मेरे और प्रोड्यूसर्स के बीच मतभेद हो गए और मैं सबसे बुरी बन गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मुझे अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में नहीं बुलाया गया।”

See also  रकुलप्रीत और जैकी भगनानी की पेरिस ट्रिप: नए साल पर रोमांटिक पलों की झलक

जरीन खान के इस खुलासे ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों, खासकर अभिनेत्रियों के साथ होने वाले व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

 

 

 

See also  Ayodhya Ram Mandir: अमिताभ, अभिषेक से लेकर रणबीर आलिया तक, निमंत्रण लिए पहुंचे फ़िल्मी सितारे, लाइन में लगकर मंदिर में लिया प्रवेश, देखें तस्वीर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement