बागेश्वर बाबा को देख Kangana को हुआ कुछ कुछ, ‘मन किया गले लगा लूं…’ फिर कुछ यूं बहला लिया दिल

बागेश्वर बाबा को देख Kangana को हुआ कुछ कुछ, ‘मन किया गले लगा लूं…’ फिर कुछ यूं बहला लिया दि

Manisha singh
5 Min Read

Kangana Ranaut Meets Bageshwar Baba: कंगना रनौत इन दिनों अयोध्या में हैं। वहां उन्होंने राम मंदिर में झाड़ू लगाने के साथ ही कई अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया है। इस बीच उन्होंने बागेश्वर बाबा से भी मुलाकात की। बागेश्वर बाबा एक संत हैं, जो अक्सर अपने अनोखे अंदाज से चर्चा में रहते हैं।

बागेश्वर बाबा से मुलाकात पर कंगना रनौत का ‘अनोखा’ अनुभव, ‘मन किया गले लगा लूं…’ अपनी मुलाकात के बारे में कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया। उन्होंने लिखा, “पहली बार अपनी उम्र से छोटे गुरु जी मिले, मुझसे लगभग 10 साल छोटे हैं। मन किया कि छोटे भाई की तरह उन्हें गले लगा लूं। लेकिन फिर याद आया कि कोई उम्र से गुरु नहीं होता, कर्म से गुरु होता है। कंगना ने आगे लिखा, “फिर मैंने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बहुत अच्छा लगा उनके साथ समय बिताकर।

See also  बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां फाइट सीन के लिए नहीं लेती हैं डुप्लीकेट का सहारा

Kangana Ranaut Meets Bageshwar Baba:कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों राम भगवान की जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) में घूम रही हैं। लगातार वहां से उनके फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं। कभी एक्ट्रेस को मंदिर में झाड़ू लगाते हुए देखा जा रहा है तो कभी वो परम पूज्य श्री रामभद्राचार्य जी से मुलाकात करती हुई नज़र आ रही हैं। इसी बीच अब उनकी एक और फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ गई है। खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर कर कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर सभी लोग चौंक गए हैं।

बागेश्वर बाबा से मिलीं कंगना

अब उन्होंने बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की है। हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री मुंबई आए थे तब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारो ने उनसे भेट की थी। उस वक्त भी उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। लगता है अब बागेश्वर बाबा का जादू पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर चढ़ गया है। शायद इसीलिए अब कंगना रनौत भी उनसे मिलकर खुशी से झूमती दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस मीटिंग की एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है। इसमें बागेश्वर बाबा अपनी पूरी टोली के साथ बैठे हुए हैं और वो कंगना की ओर देख रहे हैं। वहीं, कंगना इस दौरान कैमरा की ओर देखकर स्माइल कर रही हैं।

See also  नए साल में दक्षिण के दो सितारों ने दी एक-दूसरे को टक्कर

बाबा बागेश्वर को गले लगाना चाहती थीं कंगना

अब इस मुलाकात की तस्वीर शेयर कर कंगना ने रिवील किया है कि वो बागेश्वर बाबा को गले लगाना चाहती थीं। हालांकि, वो ऐसा कर नहीं सकीं। अब ये एक्सपीरियंस शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘पहली बार अपनी उम्र से छोटे गुरू जी मिले, मुझसे लगभग 10 साल छोटे हैं।’ एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उनका मन किया कि छोटे भाई की तरह उन्हें गले लगा लूं लेकिन फिर उन्हें याद आया कि कोई उम्र से गुरु नहीं होता कर्म से गुरु होता है। इस बात का एहसास होने के बाद एक्ट्रेस ने बागेश्वर बाबा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।

See also  बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से शादी की

राम मंदिर की खूबसूरत झलक

अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके अलावा कंगना रनौत ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में राम मंदिर से अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें मंदिर पूरी तरह से सजा हुआ दिखाई दे रहा है। इस मंदिर को खूबसूरत गेंदे के फूलों से सजाया गया है। साड़ी में सज-धजकर एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। उनके चेहरे पर जो मुस्कराहट है उससे साफ देखा जा सकता है कि वो कितनी खुश हैं। अब इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘यही जन्मभूमि है परम पूज्य श्री राम की… जय श्री राम।’

See also  एक्स वाइफ की हरकत से परेशान हो आमिर खान ने उठाया ये कदम, हर कोई हो रहा गया हैरान
Share This Article
Follow:
Manisha Singh is a freelancer, content writer,Yoga Practitioner, part time working with AgraBharat.
Leave a comment