‘कपड़े उतारो’: साजिद खान की घिनौनी हरकत का नवीना बोले ने किया पर्दाफाश

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read
'कपड़े उतारो': साजिद खान की घिनौनी हरकत का नवीना बोले ने किया पर्दाफाश

मुंबई। इश्कबाज’ और ‘मिले जब हम तुम’ जैसे टीवी शोज में नजर आईं नवीना बोले ने डायरेक्टर साजिद खान गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। नवीना बोले ने साजिद खान को बहुत बुरा आदमी बताया और कहा कि उन्होंने अपने घर बुलाकर उनसे कपड़े उतारने को कहा था।

नवीना बोले ने कास्टिंग काउच का यह खुलासा सुभोजीत घोष को उनके यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में किया। साथ ही बताया कि साजिद खान बाकी लोगों के साथ मिलकर कैसे इंडस्ट्री में अन्य महिलाओं की बेइज्जती करते हैं।

नवीना बोले ने कहा, ‘एक बहुत ही भयानक आदमी था, जिससे मैं अपने जीवन में कभी नहीं मिलना चाहती, उसका नाम साजिद खान था। वह हममें से बहुतों के पीछे पड़ गया और महिलाओं का अपमान करने में तो उसने हद ही कर दी।’

See also  एक वहम और इनका प्यार रहा गया अधूरा, श्रीदेवी के प्यार में था ये स्टार दीवाना

नवीना ने आगे बताया कि जब साजिद खान फिल्म ‘हे बेबी’ पर काम कर रहे थे, तब उन्होंने एक्ट्रेस को अपने घर बुलाया था। वह बोलीं, ‘जब उन्होंने मुझे बुलाया तो मैं बहुत उत्साहित थी। फिर उन्होंने कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठ जातीं? मुझे देखना है कि तुम कितनी सहज हो। मैं 2004 और 2006 की बात कर रही हूं, जब मैंने ग्लैड्रैग्स किया था।’

नवीना बोले ने बताया, ‘साजिद खान ने फिर कहा कि तुमने स्टेज पर बिकीनी क्यों पहनी? समस्या क्या है? तुम यहां आराम से शांति से फ्री होकर बैठ सकती हो। मैंने कहा कि सुनो मुझे वास्तव में घर जाना है। अगर तुम वास्तव में मुझे बिकीनी में देखना चाहते हो तो ठीक है (फिल्म में पहनूंगी), लेकिन मैं यहां बैठकर अभी कपड़े नहीं उतार सकती। मैं किसी तरह उस जगह से निकलने में कामयाब रही और उसने मुझे कम से कम 50 बार फोन किया होगा, मुझसे पूछते हुए, मैं क्यों नहीं आ रही हूँ, मैं कहां पहुँच गई हूं।

See also  सामंथा ने किया फिल्मों से ब्रेक लेने का ऐलान

 

 

 

See also  40 के पार हो गई ये TV की मशहूर हस्तियां, आज भी हैं सिंगल, जानिए क्यों नहीं की शादी?
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement