नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) में इस बार एक से बढ़कर एक नवाचारी वाहन प्रदर्शित किए गए. इस मोटर-शो में इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला रहा. इस दौरान, हेलेन बाइक्स (Helen Bikes) नामक एक स्टार्ट-अप की अनोखी हबलेस इलेक्ट्रिक साइकिल ‘Helex’ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस साइकिल को देखा.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के शुरुआती दो दिनों में 90 से ज़्यादा वाहनों (कार, बाइक और कमर्शियल वाहन) का अनावरण किया गया. इस मोटर शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. इस दौरान, प्रधानमंत्री ने विभिन्न वाहन निर्माताओं के स्टॉल का दौरा किया और उनके द्वारा प्रदर्शित वाहनों को नज़दीक से देखा. इसी क्रम में, प्रधानमंत्री विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश स्थित स्टार्ट-अप हेलेन बाइक्स के स्टॉल पर भी पहुंचे, जहाँ उन्होंने इस हबलेस साइकिल कॉन्सेप्ट ‘Helex’ को देखा.
स्टार्टअप के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा इसका एक वीडियो भी अपलोड किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री को साइकिल के बारे में जानकारी लेते हुए देखा जा सकता है.
हबलेस साइकिल की विशेषताएँ
स्टार्ट-अप का दावा है कि यह दुनिया की पहली फुली-इलेक्ट्रिक हबलेस साइकिल है, जिसमें न तो रिम-स्पोक्स हैं और न ही इसे चलाने के लिए पैडल की आवश्यकता है. इस साइकिल के पहिये पूरी तरह से खाली दिखाई देते हैं. हबलेस डिज़ाइन के कारण, इलेक्ट्रिक मोटर को साइकिल के पहिये और फ्रेम में ही एकीकृत किया गया है.
बैटरी को भी साइकिल के फ्रेम में ही जगह दी गई है. वर्तमान में, यह एक प्रोटोटाइप मॉडल है, इसलिए उत्पादन के लिए तैयार मॉडल तक पहुँचने में कुछ समय लग सकता है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम, हाइब्रिड पैडल मोटर, नेविगेशन असिस्टेंस, थ्री-स्टेज एंटी-थेफ्ट अलार्म, डुअल सस्पेंशन और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे आधुनिक फीचर्स दिए जा रहे हैं.
लॉन्च और कीमत
यह इलेक्ट्रिक साइकिल अभी एक प्रोटोटाइप के रूप में प्रस्तुत की गई है और यह विकास के शुरुआती चरण में है. फिलहाल, इसके लॉन्च की समय-सीमा के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन, यदि इस साइकिल को बिक्री के लिए लॉन्च किया जाता है, तो यह दैनिक आवागमन के लिए एक उत्कृष्ट साधन साबित हो सकती है.