नई हुंडई अल्काजार: फेसलिफ्ट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, बुकिंग शुरू, Scorpio N, XUV 700, MG Hector को देगी कड़ी चुनौती

हुंडई अल्काजार

Manisha singh
2 Min Read

नई दिल्ली: हुंडई मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय मिड-साइज़ एसयूवी, अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है।

बुकिंग:

ग्राहक हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को ऑनलाइन या किसी भी हुंडई डीलरशिप पर जाकर 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। इस एसयूवी में पहले की तरह 6 और 7 सीटर दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे।

फीचर्स:

नई अल्काजार में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें H-शेप की एलईडी डीआरएल, क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप जैसे आकर्षक डिजाइन तत्व दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे।

See also  व्हाट्सएप पर विज्ञापन देने की खबरें झूठी, कंपनी ने किया खंडन

इंटीरियर की बात करें तो, इसमें नई इन-कार तकनीक और 70 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। यानी अब आप अपने स्मार्टफोन को कार से आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे और कई सारे स्मार्ट फीचर्स का लाभ उठा पाएंगे।

सुरक्षा:

सुरक्षा के लिहाज से भी नई अल्काजार काफी बेहतर है। इसमें 40 से अधिक सुरक्षा फीचर्स स्टैंडर्ड के तौर पर दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें 70 से अधिक एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं, जिसमें एडास (ADAS) तकनीक भी शामिल है।

इंजन:

नई अल्काजार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

See also  स्कीम के 'भ्रम जाल से कर्ज में उलझ रहे युवा

2 10 नई हुंडई अल्काजार: फेसलिफ्ट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, बुकिंग शुरू, Scorpio N, XUV 700, MG Hector को देगी कड़ी चुनौती

मुकाबला:

भारतीय बाजार में नई अल्काजार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो-एन और एमजी हेक्टर जैसी एसयूवी से होगा।

वेरिएंट और लॉन्च:

नई हुंडई अल्काजार को नौ रंगों और चार वेरिएंट्स – एक्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लैटिनम और सिग्नेचर में लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी को 9 सितंबर, 2024 को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

See also  आगरा वासियों के लिए खुशखबरी: Airtel 5G सेवा हुई शुरू
Share This Article
Follow:
Manisha Singh is a freelancer, content writer,Yoga Practitioner, part time working with AgraBharat.
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.