भारत में आज दोपहर 12.30 बजे से इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) की सेवाएं ठप हैं। यूजर्स को चैट और ग्रुप चैट में मैसेज भेजने से लेकर स्टेटस अपलोड करने तक में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्वतंत्र ट्रैकिंग पोर्टल ‘डाउनडिटेक्टर’ के द्वारा भी इस डाउन की पुष्टि की गई है।
बता दें कि इससे पहले पिछले साथ इसी महीने में ही मेटा के तीनों सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन होने से यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। यह डाउन रात करीब 9.15 बजे से देखा गया है, इस समय सबसे ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव होते हैं।
अक्तूबर 2021 को बंद हो गए थे तीनों प्लेटफॉर्म
दरअसल, कॉन्फिगरेशन चेंज के कारण लगभग छह घंटे तक फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप अचानक से डाउन हो गए थे। तीनों के सर्वर डाउन हो जाने से यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद कंपनी ने जानकारी दी थी कि रात को अचानक से बंद हुई सोशल साइट्स की असल वजह कॉन्फिगरेशन चेंज में हुई गड़बड़ी थी।
कंपनी ने बताया था कि हमारी इंजीनियरिंग टीम ने पाया कि डाटा सेंटरों के बीच नेटवर्क ट्रैफिक का समन्वय स्थापित करने वाले राउटर्स पर कॉन्फिगरेशन चेंज के समय गड़बड़ी हुई, जिससे नेटवर्क ट्रैफिक में समस्या उत्पन्न हुई और फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सेवाएं रुक गईं।