शादी के 80 साल पूरे किए

न्यूयॉर्क । अमेरिका की पेंसिलवेनिया में रहने वाले एक जोड़े ने अपनी शादी के 80 साल पूरे किए हैं। इस जोड़े का नाम रॉबर्ट और एडिथ है। 1936 में दोनों हाई स्कूल में मिले थे। वहीं पर प्यार हो गया। 1942 में दोनों ने शादी कर ली थी। वैवाहिक जीवन के 80 साल पूरे कर लिए हैं।

इस दंपति का कहना हैकि वह शादी का जो वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी है उसको तोड़ेंगे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में 86 साल 290 दिनों का रिकॉर्ड अभी दर्ज है। हरबर्ट और जेल्मीरा फिशर के नाम का रिकॉर्ड है। 2011 में फिसर की मौत हो गई है।

See also  बागपत के लाल बृजेंद्र राणा को यूक्रेनी सेना ने दिया बैज ऑफ ऑनर का सम्मान

About Author

See also  5 साल में दुनिया में खत्म होंगी 1.40 करोड़ नौकरियां, डिजिटल कॉमर्स, शिक्षा और कृषि में मौके बढ़ेंगे, ङ्खश्वस्न की रिपोर्ट में खुलासा

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.