न्यूयॉर्क । अमेरिका की पेंसिलवेनिया में रहने वाले एक जोड़े ने अपनी शादी के 80 साल पूरे किए हैं। इस जोड़े का नाम रॉबर्ट और एडिथ है। 1936 में दोनों हाई स्कूल में मिले थे। वहीं पर प्यार हो गया। 1942 में दोनों ने शादी कर ली थी। वैवाहिक जीवन के 80 साल पूरे कर लिए हैं।
इस दंपति का कहना हैकि वह शादी का जो वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी है उसको तोड़ेंगे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में 86 साल 290 दिनों का रिकॉर्ड अभी दर्ज है। हरबर्ट और जेल्मीरा फिशर के नाम का रिकॉर्ड है। 2011 में फिसर की मौत हो गई है।