पेरिस की इमारत में लगी आग, तीन महिलाओं की मौत, सात अन्य घायल

admin
2 Min Read
सांकेतिक तस्वीर

पेरिस के उपनगर में स्थित एक इमारत में आग लगने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं सात अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। खबर के अनुसार, घटना पेरिस के उपनगर स्टेन्स की है, जो कि पेरिस से 15 किलोमीटर दूर स्थित है।

इमारत में आग करीब सुबह दो बजे लगी और भूतल से शुरू होकर ऊपरी मंजिलों में फैल गई। मरने वालों में हैती मूल की तीन महिलाएं शामिल हैं जो इमारत की तीसरी मंजिल पर बतौर किराएदार रह रहीं थी। अग्निशमन दल के कर्मचारियों को तीनों महिलाओं के शव बरामद हो गए हैं। वहीं हादसे में घायल हुआ बच्चा छह साल का है और इमारत की पहली मंजिल पर अपने माता-पिता के साथ रहता है। हादसे में बच्चे की दो साल की बहन भी घायल हुई है।

See also  अस्सी लाख में बिक सकता है हिटलर की बीवी का प्यार

आग को बुझाने के लिए 24 फायर इंजन और 88 फायरफाइटर मौजूद रहे। आग बुझाने के दौरान एक फायरफाइटर भी घायल हुआ है। गनीमत रही कि इमारत में मौजूद अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना के वक्त इमारत में 15 लोग मौजूद थे। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए।

See also  US urges India to cooperate in investigation into death of Sikh American man in police custody in India
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.