Advertisement

Advertisements

पेरिस की इमारत में लगी आग, तीन महिलाओं की मौत, सात अन्य घायल

admin
2 Min Read
सांकेतिक तस्वीर

पेरिस के उपनगर में स्थित एक इमारत में आग लगने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं सात अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। खबर के अनुसार, घटना पेरिस के उपनगर स्टेन्स की है, जो कि पेरिस से 15 किलोमीटर दूर स्थित है।

इमारत में आग करीब सुबह दो बजे लगी और भूतल से शुरू होकर ऊपरी मंजिलों में फैल गई। मरने वालों में हैती मूल की तीन महिलाएं शामिल हैं जो इमारत की तीसरी मंजिल पर बतौर किराएदार रह रहीं थी। अग्निशमन दल के कर्मचारियों को तीनों महिलाओं के शव बरामद हो गए हैं। वहीं हादसे में घायल हुआ बच्चा छह साल का है और इमारत की पहली मंजिल पर अपने माता-पिता के साथ रहता है। हादसे में बच्चे की दो साल की बहन भी घायल हुई है।

See also  आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नई उम्मीद: भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका का संकल्प

आग को बुझाने के लिए 24 फायर इंजन और 88 फायरफाइटर मौजूद रहे। आग बुझाने के दौरान एक फायरफाइटर भी घायल हुआ है। गनीमत रही कि इमारत में मौजूद अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना के वक्त इमारत में 15 लोग मौजूद थे। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए।

Advertisements

See also  पाकिस्तान चुनाव: पीएम की कुर्सी का पेच फंसा! नवाज शरीफ vs इमरान खान vs निर्दलीय: पाकिस्तान में सत्ता का नया नाटक
See also  रूस-यूक्रेन युद्ध: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश की सेना की आंशिक लामबंदी का आदेश दिया
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement