कनाडा के एक दंपत्ति के जुड़वा बच्चे 152 दिन में डिलीवरी हो गई। प्रीमेच्योर डिलीवरी का यह अनोखा मामला है। बच्चों की मां सकीना के अनुसार 152 दिन के गर्भ में दो जुड़वा बच्चे बहन और भाई के रूप में थे। जन्म के समय लड़की का वजन 330 ग्राम था। वहीं उसके भाई एड्रियल का वजन 420 ग्राम का था।
जन्म के बाद 6 महीने तक दोनों बच्चों को अस्पताल में रखना पड़ा था। 1 साल पूरा होने पर 5 माह मे जन्मे इन जुड़वा बच्चों का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। 5 माह की प्रीमेच्योर डिलीवरी में बच्चे का बचना नामुमकिन होता है। इनके दोनों जुड़वा बच्चे सही सलामत है,और पूरी तरह स्वस्थ हैं।