अमेरिका में भीषण विमान हादसा: हेलीकॉप्टर से टक्कर, 60 की मौत की आशंका

Manisha singh
2 Min Read
अमेरिका में भीषण विमान हादसा: हेलीकॉप्टर से टक्कर, 60 की मौत की आशंका

US Plane Crash: वाशिंगटन। वाशिंगटन डीसी के पास रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नज़दीक एक भयानक विमान हादसा हुआ है। पीएसए एयरलाइंस का एक यात्री विमान हवा में सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकराकर नदी में गिर गया। एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, विमान में 60 यात्री सवार थे। पीएसए एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस की एक सहायक कंपनी है। वहीं जो प्लेन दुर्घटना का शिकार हुआ है उसमें 65 यात्रियों की बैठने की क्षमता थी। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार करीब 60 लोगों की मौत हो गई है।

हादसे के बाद वाशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर सभी टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई हैं। वहीं मामले पर अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में कई लोगों की मौत हुई। हालांकि, अभी तक मरने वालों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है।

See also  भारत का 'पानी का ब्रह्मास्त्र' तो पाकिस्तान में मची खलबली, पीएम ने बुलाई NSC, रक्षामंत्री ने दी 'जवाब' की धमकी

अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि हम मामले अवगत हैं, जिसमें जानकारी सामने आई है कि पीएसए की तरफ से ऑपरेट होने वाली अमेरिकी ईगल फ्लाइट 5342 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसके बारे आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।

घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। इस दौरान नदी में गिरे विमान का मलबा तलाशा जा रहा है। हालांकि, अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

 

See also  Israeli Airstrikes in Syria Wound Two Soldiers
Share This Article
Follow:
Granddaughter of a Freedom Fighter, Kriya Yoga Practitioner, follow me on X @ManiYogini for Indic History and Political insights.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement