वाशिंगटन/तेहरान/तेल अवीव: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल की उस विवादास्पद योजना पर वीटो लगा दिया है, जिसमें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की हत्या की साजिश रची गई थी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने इस फैसले पर प्रकाश डालते हुए कहा, “क्या ईरानियों ने अब तक किसी अमेरिकी को मारा है? नहीं। जब तक ऐसा नहीं होता, हम ईरान के राजनीतिक नेतृत्व को निशाना बनाने की बात भी नहीं करेंगे।”
यह कदम ऐसे समय में आया है जब इजरायल और ईरान के बीच सैन्य तनाव अपने चरम पर है, इजरायली हमले लगातार तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहे।
नेतन्याहू की प्रतिक्रिया और ट्रंप की चेतावनी
जब इस रिपोर्ट के बारे में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से पूछा गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, “मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा।” हालांकि, फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में नेतन्याहू ने संकेत दिए कि ईरान में सत्ता परिवर्तन (regime change) संभव है। उन्होंने यह भी बताया कि हमलों से पहले ट्रंप को सूचित कर दिया गया था।
डोनाल्ड ट्रंप ने एक ओर जहां ईरान को कड़ी चेतावनी दी, वहीं दूसरी ओर कूटनीति का दरवाज़ा भी खुला रखा। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “अगर हम पर किसी भी प्रकार का हमला होता है, तो अमेरिकी सेना की पूरी ताकत और शक्ति ईरान पर ऐसे बरसेगी जैसी पहले कभी नहीं देखी गई होगी।” इसके बावजूद, ट्रंप ने आशा जताई कि ईरान और इजरायल के बीच शांति समझौता संभव है। उन्होंने कहा, “हम आसानी से एक समझौते पर पहुंच सकते हैं और इस खूनी संघर्ष को खत्म कर सकते हैं।”
ट्रंप का शांति दावा और मध्यस्थता की पेशकश
ट्रंप ने इजरायल-ईरान से शांति के लिए डील करने की अपील की है और उम्मीद जताई है कि दोनों कट्टर दुश्मन समझौता करेंगे। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच और अपने पहले कार्यकाल में सर्बिया और कोसोवो के बीच चल रहे झगड़े को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि इसी तरह इजरायल और ईरान के बीच भी जल्द ही शांति होगी और इसके लिए कई कॉल और मीटिंग हो रही हैं।
क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने ट्रंप से फोन पर बातचीत कर कहा कि तुर्की ईरान और इजरायल के बीच परमाणु विवाद सुलझाने में मध्यस्थता करने को तैयार है।
इजरायली हमलों से ईरान को भारी नुकसान
ईरान पर इजरायल का हमला लगातार तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। बीती रात दोनों तरफ से मिसाइल अटैक होते रहे और इजरायल ने ईरान के रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाने का दावा किया। हमले के दौरान ईरान के ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी पर भी मिसाइलों से हमला किया गया। ईरान की राजधानी तेहरान में शनिवार रात को एक रिहायशी इमारत पर इजरायली हमले में 29 बच्चों समेत 60 लोगों की मौत हो गई है। इजरायली हमले में ईरान के प्रमुख सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है, जिससे ईरान को भारी नुकसान हुआ है।