गर्लफ्रेंड के साथ 12 करोड़ डॉलर के आलीशान बंगले में रहते हैं व्लादिमीर पुतिन

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

मास्को । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर एक रूसी वेबसाइट ने बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुतिन इन दिनों अपनी प्रेमिका के साथ 13 हजार वर्गफीट में फैले एक आलीशान बंगले में रह रहे हैं। उनकी गर्लफ्रेंड का नाम अलीना काबेवा बताया जा रहा है, जो कि एक जिम्नास्ट हैं। वह लंबे समय से व्लादिमीर पुतिन के साथ जुड़ी हुई हैं। इस परिसर में उनके बच्चों के खेलने के लिए एक खेल का मैदान भी है।

मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह जगह मास्को के उत्तर पश्चिम में वाल्दाई झील पर स्थित है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि व्लादिमीर पुतिन ने साइप्रस में एक स्लश फंड के माध्यम से 12 करोड़ डॉलर में इसे खरीदा था। इसका निर्माण कार्य 2020 में शुरू हुआ और दो साल में यह बनकर तैयार हो गया। इसे पूरी तरह से रूसी डाचा की शैली में लकड़ी से तैयार किया गया है।

See also  New virus in china; चीन में मिला नया वायरस: दिमाग पर असर, एक मरीज कोमा में

रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से यह भी कहा गया है कि हवेली परिसर में बच्चों को खेलते हुए देखा गया है। अलीना काबेवा के साथ उनकी कुछ रिश्तेदार भी यहां दिखती हैं। एक वेबसाइट में तस्वीरें भी जारी की गई हैं। एक तस्वीर में एक शीशे की मेज और एक झूमर के साथ-साथ सोने की कुर्सियां दिखाई दे रही हैं।

व्लादिमीर पुतिन का बेडरूम पारंपरिक ढंग से तैयार किया गया है। आपको बता दें कि इस विला की रिपोर्ट सबसे पहले 2021 में जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी की टीम ने की थी। उन्होंने दावा किया था कि इसे बनाने के लिए बजट फंड का इस्तेमाल किया गया था। क्रेमलिन और एलिना काबेवा ने बार-बार इसका खंडन किया। उन्होंने व्लादिमीर पुतिन के साथ रिश्तों को इनकार कर दिया था।

See also  FBI चीफ काश पटेल का भावुक अभिवादन: माता-पिता के छुए पैर और जय श्रीकृष्णा से वायरल हुआ अंदाज!

व्लादिमीर पुतिन की पार्टियों में शामिल होने वाले अधिकारियों के हवाले से यह रिपोर्ट तैयार किया गया है। हालांकि, किसी के नाम का जिक्र नहीं है। अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह भी कहा है कि उन्होंने दोनों को कभी एक साथ नहीं देखा, लेकिन उन्हें उनके बीच के रिश्ते को लेकर कोई शक नहीं है। व्लादिमीर पुतिन ने 2014 में रूस के राष्ट्रीय मीडिया समूह का नेतृत्व की जिम्मेदारी अलीना काबेवा को सौंपी थी। इस पद के लिए उन्हें साल में लगभग 86 लाख पाउंड दी जाती है।

See also  राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लगाई हैट्रिक, तीसरी बार संभालेंगे चीन की सत्ता
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment