जासूसी गुब्‍बारों की मदद से चीन भारत से लेकर खाड़ी देशों तक की जासूसी

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

अमेरिका के हाथ लगे गुब्बारे मलबे विश्लेषण से सामने आई जानकारी

वॉशिंगटन। अमेरिका में चीनी गुब्‍बारे और यूएफओ को मार गिराए जाने के बाद दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है। अमेरिका ने खुलासा किया है कि चीन ने इन जासूसी गुब्‍बारे की मदद से भारत से लेकर खाड़ी देशों तक की जासूसी की है।

अब अमेरिका के हाथ चीन के इन जासूसी गुब्‍बारों का सबसे अहम मलबा लग गया है, जो ड्रैगन की पोल को खोल सकता है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने बताया कि सेना को बेहद ऊंचाई पर उड़ने वाले जासूसी गुब्‍बारे के प्रमुख सेंसर मिल गए हैं। माना जाता है कि इनकी मदद से पिछले कई साल से खुफिया निगरानी की जा रही थी।

पिछले कुछ दिनों में अमेरिका ने अपने हवाई क्षेत्र में उड़ रहे ऐसे तीन आब्जेक्ट को मार गिराया है। 10 दिन पहले अमेरिकी वायुसेना ने दक्षिणी कैरोलिना तट पर एक फाइटर जेट की मदद से चीनी जासूसी गुब्‍बारे को हवा में ही मार गिराया था।

अमेरिकी सेना के नार्दन कमांड ने कहा चालक दल ने घटनास्‍थल से महत्‍वपूर्ण मलबा हासिल कर लिया है। इसमें सभी प्रमुख सेंसर और इलेक्‍ट्रानिक टुकड़े भी शामिल हैं। इस चीनी गुब्‍बारे को सबसे पहले 4 फरवरी को मार गिराया गया था। यह पहला रहस्‍यमय ऑब्‍जेक्‍ट था, जिसे अमेरिकी सेना ने मिसाइल से गिराया था।

चीन पिछले कई सालों से इन जासूसी गुब्‍बारों की मदद से पूरी दुनिया में निगरानी कर रहा है। अमेरिका ने खुलासा किया है कि यह जासूसी गुब्‍बारा भारत, जापान, खाड़ी देश और लैटिन अमेरिका के देशों के ऊपर उड़ान भर चुका है। इस बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय ह्वाइट हाउस ने पिछले तीन दिनों में तीन अज्ञात वस्तुओं को मार गिराने के कदम का बचाव किया है।

ह्वाइट हाउस ने इस बात को स्वीकार किया कि अधिकारियों के पास इस बात का कोई संकेत नहीं था कि ये वस्तुएं भी उसी प्रकार से निगरानी के लिए थीं, जैसे कि इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी वायुक्षेत्र में चीनी गुब्बारे द्वारा कथित तौर पर किया जा रहा था।

ह्वाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि ये तीन वस्तुएं इतनी कम ऊंचाई पर उड़ रही थीं कि नागरिक हवाई यातायात को खतरा हो सकता था। इनमें से एक को रविवार को ह्यूरोन झील के ऊपर मार गिराया गया था। उन्होंने कहा कि बाइडन प्रशासन के पास अब तक इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि उन्हें जासूसी के लिये तैनात किया गया था अथवा उनका ताल्लुक चीन से था।

अधिकारियों ने हालांकि इस आशंका से इनकार नहीं किया है। किर्बी ने कहा ये निर्णय अमेरिका के लोगों के सर्वोत्तम हित को देखते हुए लिया गया। जनवरी के अंत में पहली बार अमेरिकी आसमान पर एक विशालकाय सफेद वस्तु दिखायी दी थी, इसके हफ्तों बाद तक लगातार ऐसी वस्तुयें देखने को मिलीं, जिसने अमेरिकी अधिकारियों को हैरान कर दिया और दुनिया भर में इसको लेकर कौतुहल पैदा हो गया।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version