नई दिल्ली। मेटा का पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म दुनिया भर के यूजर्स का एक पसंदीदा प्लेटफॉर्म है। आसान यूजर इंटरफेस के कारण यह एप हर यूजर को पंसद है। दूसरी ओर, यूजर्स के अनुभव को पहले से बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी लगातार नए फीचर्स पर काम करती है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने एंड्रॉइड यूजर्स का दिल जीतने के लिए एक खास फीचर को ला रही है। एंड्रॉइड यूजर्स को कंपनी अब आईफोन जैसा एक फीचर देने जा रही है। दरअसल कंपनी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एप सेटिंग में सर्च बार का ऑप्शन देने जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी एप सेटिंग में सर्च बार का ऑप्शन देने जा रही है। यह फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नया होगा। हालांकि, कंपनी अपने आईओएस यूजर्स के लिए इस फीचर को पहले ही पेश कर चुकी है। वॉट्सएप का नया फीचर कुछ यूजर्स के लिए रोलआउट भी किया जा चुका है। दरअसल नए फीचर को गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए पेश किया जा चुका है।
इसका मतलब हुआ कि वॉट्सएप के बीटा टेस्टर्स के लिए कंपनी का नया फीचर पेश हो चुका है, जबकि वॉट्सएप के बाकी यूजर्स के लिए अभी तक फीचर रोलआउट नहीं हुआ है। हालांकि, आने वाले दिनों में नए अपडेट के साथ नया फीचर्स सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है। दरअसल नए सर्च बार ऑप्शन की मदद से यूजर एप से जुड़ी किसी भी सेटिंग को आसानी से खोज सकते हैं।