मुंहासों से राहत पाने करें ये उपाय 

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

मुंहासों सुंदरता को बिगाड़ने के साथ-साथ आपके आत्मविश्वास को भी कम करते हैं। अगर आप भी मुंहासों से परेशान हैं और घरेलू उपायों के जरिये इन्हें ठीक करना चाहती हैं तो परेशान न हों। इसके लिए कई प्रकार के उपाय हैं।

बेकिंग सोडा-
मुंहासों की समस्या दूर करने के लिए सबसे पहले बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से मुंहासों की समस्या से आसानी से राहत मिल सकती है। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। जब यह अच्छे से सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

See also  मोदी जी ने आखिरकार यमुना की पीड़ादायक पुकार सुनी, प्रदूषण से मुक्ति और पुनरुद्धार की उम्मीद बढ़ीं

विटामिन ई-
मुंहासों के गहरे निशान ठीक करने के लिए विटामिन ई के कैप्सूल एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। इसके लिए विटामिन ई का कैप्सूल तोड़कर उसे मुंहासों के दाग पर लगाएं। इस उपाय को आप दिन में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको कुछ दिनों में ही असर दिखने लगेगा।

ये भी पढें...टमाटर के सेवन से लिवर कैंसर का खतरा होता है कम 

ये भी पढें...प्याज के फायदे जानते हैं आप 

नींबू का रस-
नींबू जैसे खट्टे फलों में सिट्रिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। सिट्रिक एसिड जलन कम करने, दाग के निशान मिटाने और स्किन में पड़ने वाली झुर्रियों को दूर करने में बेहद फायदेमंद माना जाता है। नींबू का रस मेलानिन के उत्पादन को रोककर त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करता है।

See also  नया अध्ययन : AI 2045 और 2075 के बीच मानव बुद्धि को पार कर जाएगा

ये भी पढें… महिलाओं के लिए ये टेस्ट हैं जरुरी 

एलोवेरा-
दाग-धब्बों को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल जादू की तरह काम करता है। रात को इस जेल को लगा कर सोएं और सुबह चेहरा धो लें। परिणाम जल्द ही आपको दिखने लगेगा।

तुलसी के पत्ते-
एक बड़ा चम्मच तुलसी के पत्तों का पाउडर, एक चम्मच नीम के पत्तों का पाउडर और एक चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें। थोड़ा सा मुल्तानी मिट्टी का पाउडर भी मिला लें। जब भी प्रयोग करना हो, इसका पेस्ट बनाकर सप्ताह में दो बार चेहरे पर लगाएं। चेहरा कोमल व साफ बनेगा।

See also  सावधान! बाजार में बिक रहा चाइनीज लहसुन, कैंसर का कारण बन सकता है, जानिए अंतर
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment