इंस्टेंट ग्लो पाना है तो कराएं ये ट्रीटमेंट; फेशियल या क्लीनअप में क्या बेहतर है जानिए

Honey Chahar
5 Min Read
इंस्टेंट ग्लो पाना है तो कराएं ये ट्रीटमेंट; फेशियल या क्लीनअप में क्या बेहतर है जानिए

हमारी त्वचा हर दिन धूल, प्रदूषण और धूप का सामना करती है. ऐसे में खासतौर पर किसी खास मौके या त्योहार के लिए तुरंत निखार पाना एक चुनौती बन जाता है. स्किन पर तुरंत निखार पाने के लिए लोग लोग सैलून में जाकर फेशियल या क्लीनअप को चुनते हैं. ये दोनों ही ट्रीटमेंट महिलाओं और पुरुषों के लिए बेहतरीन होते हैं. लेकिन ये सवाल अक्सर उठता है कि इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए फेशियल बेहतर है या क्लीनअप?

कई बार ये डिसीजन आपकी त्वचा की जरूरतों और टाइप पर डिपेंड करता है. फेशियल और क्लीनअप दोनों ही त्वचा की देखभाल के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन इनके उपयोग, प्रोसेस और फायदे अलग-अलग होते हैं. आज इस आर्टिकल में हम सही समझेंगे की इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए क्लीन अप और फेशियल में से कौन सा ट्रीटमेंट ज्यादा बेहतर है.

क्लीनअप क्या है?

क्लीनअप त्वचा की सफाई के लिए किया जाता है. ये धूल, गंदगी और डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है. क्लीनअप खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो रोजाना की भागदौड़ में अपनी त्वचा पर ध्यान नहीं दे पाते और पॉल्यूशन के कारण उनकी त्वचा गंदी हो जाती है. ऐसे में स्किन की सफाई के लिए आपको क्लीनअप करवाना चाहिए. इसे आप महीने में एक बार करवाएं तो आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे.

See also  भारत का दूसरा सबसे बड़ा जगन्नाथ मंदिर, ऊंचाई 85 फीट, दो साल में बनकर हुआ तैयार

क्लीनअप के फायदे

त्वचा की गहराई से सफाई: जैसा की हमने बताया कि क्लीनअप चेहरे की सफाई के लिए होता है. ये चेहरे से ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और गंदगी को हटाने में मदद करता है.

ऑयली त्वचा के लिए बेस्ट: क्लीनअप ऑयली स्किन के लिए सबसे सूटेबल होता है. क्योंकि ये आपकी स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है. ऑयली स्किन वालों के लिए क्लीनअप एक अच्छा ऑप्शन है.

त्वचा की चमक बढ़ाता है: क्लीनअप कराने से आपकी स्किन को सांस लेने का मौका मिलता है . साथ ही ये आपकी स्किन को तुरंत ताजगी देता है. क्लीनअप के बाद आपको एक दम फ्रेश फील होता है.

See also  एक बेहतरीन पहल: आगरा में भी प्रयास किया जा सकता है - मथुरा में यमुना के किनारों को हरा-भरा बनाना है व्यवसाई प्रदीप बंसल के हरित अभियान का लक्ष्य

कम समय लेता है: क्लीनअप करने या कराने में सिर्फ 30-40 ही लगते हैं जो बिजी लोगों के लिए काफी अच्छा है. वहीं ये फेशियल की तुलना में काफी सस्ता भी होता है.

फेशियल क्या होता है?

फेशियल एक इंटेंस प्रोसेस है जो त्वचा को पोषण देने, नमी प्रदान करने और ग्लो बढ़ाने का काम करता है. इसमें सफाई के साथ-साथ त्वचा की मसाज और स्पेशल फेस पैक का इस्तेमाल किया जाता है. किसी खास मौके से पहले जब आप त्वचा का गहराई से ख्याल रखना चाहते हों तब आपको फेशियल लेना चाहिए. इसे हर 4-6 हफ्ते में एक बार करवान फायदेमंद होता है.

फेशियल के फायदे

त्वचा को पोषण: फेशियल में कई स्टेप होते हैं जिसमें स्क्रब से लेकर मास्क तक शामिल है. ये स्टेप स्किन को हर तरह से क्लीन करते हैं. साथ ही इसमें इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं.

ब्लड सर्कुलेशन में सुधार: फेशियल में एक स्टेप मसाज का होता है, जिसमें मसाज क्रीम से स्किन की मालिश की जाती है. मसाज के कारण चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे त्वचा पर नैचुरल ग्लो आता है.

See also  कोविड से रिकवरी के दो साल बाद भी पूरी तरह ठीक नहीं हुए फेफड़े

एंटी-एजिंग गुण: फेशियल में एंटी एजिंग गुण होते हैं जो त्वचा की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते हैं. इससे आपकी स्किन जवां और हेल्दी भी रहती है.

फेशियल के टाइप : हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है. ऐसे में मार्केट में फेशियल भी अलग-अलग स्किन टाइप के मुताबिक उपलब्ध हैं. जैसे कि हाइड्रेटिंग, फेशियल, एंटी-एजिंग फेशियल, और ब्राइटनिंग फेशियल.

दोनों में से बेहतर क्या ?

अगर आप अपनी त्वचा को गहराई से पोषण देना चाहते हैं और किसी खास मौके के लिए इंस्टेंट ग्लो की तलाश में हैं, तो फेशियल बेहतर ऑप्शन है. वहीं, अगर आपकी प्रायोरिटी त्वचा की सफाई और ताजगी है, तो क्लीनअप आपके लिए सही रहेगा.

See also  गर्मियों के आने से पहले सेहत का रखे ऐसे खयाल
Share This Article
Leave a comment