Advertisement

Advertisements

नवरात्र 2024 उपाय: नवरात्र खत्म होने से पहले कर लें ये उपाय, सुख-समृद्धि से भर जाएगा आपका घर

Honey Chahar
2 Min Read

नवरात्र (Navratri 2024) की पावन अवधि मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति का खास मौका माना जाता है। इस दौरान यदि कोई साधक सच्चे मन से पूजा-पाठ और व्रत करता है, तो उसे जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं। इस पवित्र अवसर का लाभ उठाने के लिए कुछ विशेष उपाय किए जा सकते हैं, जो आपके घर में सुख-समृद्धि लाने में मदद कर सकते हैं।

नवरात्र के समापन से पहले करें ये उपाय

1. रात की ज्योति जलाएं

नवरात्र के नौ दिनों में हर रात एक ज्योति अवश्य जलानी चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

See also  Traveling at night : रात में सफर के दौरान इन बातों का ध्यान रखें महिलाएं

2. अनार चढ़ाएं

हर दिन की पूजा में मां दुर्गा को अनार जरूर चढ़ाएं। पूजा के बाद इस अनार को किसी कन्या को दे दें। यह परंपरा घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने में सहायक होती है।

3. 16 शृंगार की सामग्री अर्पित करें

नवरात्र की पूजा में मां दुर्गा को 16 शृंगार की सामग्री अर्पित करें। ऐसा करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए

– मां दुर्गा को कपूर और 6 लौंग अर्पित करें।

– इसके साथ ही “हि सौभाग्यं आरोग्यं देहि, में परमं सुखम्‌। रूपं देहि, जयं देहि, यशो देहि द्विषोजहि।” इस मंत्र का 11 बार जप करें। इससे साधक को बेहतर स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।

See also  वैलंटाइन दिवस पर अपने साथी को दें ये खास तोहफा, कृष्णा ने दिया था राधा को

रिश्तों में मजबूती लाने के उपाय

– नवरात्र के दौरान किसी मंदिर जाकर देवी मां को लाल रंग के फूल अर्पित करें।

– साथ ही, इत्र की एक शीशी भी भेंट करें। इस उपाय को करने से पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आती है।

नवरात्र का समय मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। उपरोक्त उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं और अपने घर में सुख-समृद्धि का वास कर सकते हैं। इस नवरात्र के समापन से पहले इन उपायों को जरूर आजमाएं।

 

 

Advertisements

See also  मोहन भागवत के तीन-बच्चों के मानदंड के आह्वान का स्वागत करें या विरोध? धर्म या विकास? अजीब दुविधा!
See also  सरकार का बड़ा फैसला! बेटे का माँ-बाप की संपत्ति पर तब तक नहीं होगा हक, जानें नई शर्तें
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement