महिला से सोशल मीडिया पर मित्रता पड़ गई भारी, अश्लील वीडियो कॉल कर फोटो बनाए, ब्लैकमेल कर लाखों की वसूली

महिला से सोशल मीडिया पर मित्रता पड़ गई भारी, अश्लील वीडियो कॉल कर फोटो बनाए, ब्लैकमेल कर लाखों की वसूली

Saurabh Sharma
2 Min Read

प्रतापनगर थानान्तर्गत सूंथला में एक युवक को अनजान महिला से सोशल मीडिया पर मित्रता भारी पड़ गई। महिला ने अश्लील वीडियो कॉल कर युवक के साथ फोटो बनाए और ब्लैकमेल कर दो लाख रुपए ऐंठ लिए। इतना ही नहीं, वह घर पहुंच गई और बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर 14 लाख रुपए मांगे।

पुलिस के अनुसार सूंथला निवासी 21 साल के एक युवक की 4-5 माह पहले सोशल मीडिया पर बनाड़ निवासी एक महिला से मित्रता हुई। आपस में चैट करने लगे। मोबाइल नम्बर लेने के बाद महिला ने युवक को वीडियो कॉल किया। जिसमें महिला अश्लील हालत में थी।

See also  होटल में चोरी छिपे रिसेप्शनिस्ट ही बनाता था प्राइवेट वीडियो, फिर शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का खेल

उसने इस हालत में युवक के साथ फोटो बना लिए। जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। उसने युवक को गांव बुलाया, जहां रुपए न देने पर सोशल मीडिया में बदनाम करने की धमकियां दी। युवक ने अलग-अलग किस्तों में दो लाख से अधिक रुपए दे दिए। कुछ राशि महिला के पिता के बैंक खाते में भी जमा कराई गई थी।

गत 27 मई को महिला सूंथला में युवक के घर पहुंच गई और माता-पिता को धमकाया। उसने 14 लाख रुपए मांगे। ऐसा न करने पर युवक को बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकियां दी। युवक के पिता ने पुलिस बुलाई तो महिला वहां से भाग गई।

See also  SHO की धुनाई- सिर व मुंह पर जडे मुक्के, ये है सारा मामला

युवक का आरोप है कि महिला शादीशुदा है और पिता व भाई के साथ मिलकर ब्लैकमेल करती है। वह चार-पांच महीने में दो लाख से अधिक रुपए महिला को दे चुका है। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीडि़त थाने पहुंचा और महिला, उसके पिता व भाई सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

See also  40 साल की उम्र के बाद महिला- पुरुषों में अकेले रहने की चाहत?
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.