प्रतापनगर थानान्तर्गत सूंथला में एक युवक को अनजान महिला से सोशल मीडिया पर मित्रता भारी पड़ गई। महिला ने अश्लील वीडियो कॉल कर युवक के साथ फोटो बनाए और ब्लैकमेल कर दो लाख रुपए ऐंठ लिए। इतना ही नहीं, वह घर पहुंच गई और बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर 14 लाख रुपए मांगे।
पुलिस के अनुसार सूंथला निवासी 21 साल के एक युवक की 4-5 माह पहले सोशल मीडिया पर बनाड़ निवासी एक महिला से मित्रता हुई। आपस में चैट करने लगे। मोबाइल नम्बर लेने के बाद महिला ने युवक को वीडियो कॉल किया। जिसमें महिला अश्लील हालत में थी।
उसने इस हालत में युवक के साथ फोटो बना लिए। जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। उसने युवक को गांव बुलाया, जहां रुपए न देने पर सोशल मीडिया में बदनाम करने की धमकियां दी। युवक ने अलग-अलग किस्तों में दो लाख से अधिक रुपए दे दिए। कुछ राशि महिला के पिता के बैंक खाते में भी जमा कराई गई थी।
गत 27 मई को महिला सूंथला में युवक के घर पहुंच गई और माता-पिता को धमकाया। उसने 14 लाख रुपए मांगे। ऐसा न करने पर युवक को बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकियां दी। युवक के पिता ने पुलिस बुलाई तो महिला वहां से भाग गई।
युवक का आरोप है कि महिला शादीशुदा है और पिता व भाई के साथ मिलकर ब्लैकमेल करती है। वह चार-पांच महीने में दो लाख से अधिक रुपए महिला को दे चुका है। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीडि़त थाने पहुंचा और महिला, उसके पिता व भाई सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।