“मुझे जेल भेज दो, लेकिन पत्नी के पास नहीं”: बेंगलुरु का इंजीनियर जब बोला तो पुलिस भी रह गई हैरान

Saurabh Sharma
3 Min Read

बेंगलुरु से नोएडा भागे एक इंजीनियर ने पुलिस को चौंकाते हुए कहा, “मुझे जेल में डाल दो, लेकिन पत्नी के पास मत भेजो।” पत्नी द्वारा प्रताड़ित होने के आरोप लगाते हुए उसने यह कदम उठाया था। बेंगलुरु का यह इंजीनियर अपनी पत्नी से कथित तौर पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेल रहा था। पत्नी के व्यवहार से तंग आकर उसने घर छोड़ दिया और नोएडा भाग गया।

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बैंगलुरू से भागकर नोएडा आया एक शख्स मॉल में फिल्म देखकर बाहर निकल रहा था। उसे पुलिस ने पकड़कर लिया। जब उसे लेना जाने लगे तो उसका कहना था, मुझे जेल में डाल दो, लेकिन पत्नी के पास मत भेजो। यह जवाब सुनकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए। हालांकि पुलिस उसे वापस ले गई।

See also  मैडम बनती है गंदे वीडियो, कन्या छात्रावास की लड़कियों का गंभीर आरोप, छात्राओं ने की सड़क जाम, बेहतर सुविधाओं की मांग**

पत्नी ने लगाया अपहरण का आरोप:

पत्नी ने अपने लापता इंजीनियर पति के सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि पुलिस उनके पति को नहीं ढूंढ रही है। उन्होंने संदेह जताया कि उनके पति का अपहरण कर लिया गया है।

पुलिस ने इंजीनियर को खोज लिया :

पुलिस ने तकनीकी माध्यमों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से इंजीनियर की तलाश शुरू की। आखिरकार, इंजीनियर को नोएडा के एक मॉल में मिला। पुलिस ने जब उसे वापस बेंगलुरु ले जाने की कोशिश की तो उसने साफ इनकार कर दिया और जेल जाने की बात कही।

महिला की दूसरी शादी, शख्स की पहली

इंजीनियर ने बताया कि उसकी पत्नी से दूसरी शादी थी और वह उसे अत्यधिक परेशान करती थी। इंजीनियर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे छोटी-छोटी बातों पर डांटती थी। चावल का दाना गिर जाने पर भी वह उसे डांटती थी। पत्नी उसे अपने अनुसार कपड़े पहनने को मजबूर करती थी। पुलिस ने इंजीनियर को समझा-बुझाकर वापस बेंगलुरु ले गई। पत्नी की शिकायत वापस लेने के लिए इंजीनियर की मौजूदगी जरूरी थी, इसलिए वह वापस जाने को राजी हुआ।

See also  सात फेरे लिए, जयमाल पहनाई, फिर 'लुटेरी दुल्हन' ने दिया ऐसा धोखा कि सदमे में दूल्हा! ब्यावरा में सनसनीखेज मामला

चावल का दाना गिरने पर भी करती प्रताड़ित

इंजीनियर ने बताया कि अगर उसकी प्लेट से चावल का एक दाना या रोटी का एक टुकड़ा भी गिर जाता है तो वह उसपर चिल्लाती है। वह मुझे अपने अनुसार कपड़ने पहनने को कहती है। वह अकेले चाय पीने भी नहीं जाने देती है।

See also  कपल की आपत्तिजनक हरकतें, जवान ने रोका तो कपल ने कर दी पिटाई, वीडियो वायरल
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement