आज मार्च का आखिरी दिन है और कल से यानी 1 अप्रैल 2025 से नए टैक्स ईयर की शुरुआत होने जा रही है। हर साल की तरह, इस बार भी कई नए बदलाव लागू होने वाले हैं, जिनका असर हर घर, हर जेब पर देखने को मिल सकता है। इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों, बैंक खाते के नियमों, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेकर हाइवे पर यात्रा करने का खर्च बढ़ने तक के मामले शामिल हैं। आइए जानते हैं 1 अप्रैल से लागू होने वाले 10 प्रमुख बदलावों के बारे में:
1. एलपीजी सिलेंडर की कीमतें (LPG Cylinder Price)
हर महीने की पहली तारीख को तेल और गैस वितरण कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं और 1 अप्रैल, 2025 से भी इस बदलाव की संभावना जताई जा रही है। इस बदलाव के दौरान 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे रसोई गैस की कीमतें आम आदमी के लिए सस्ती हो सकती हैं।
2. CNG-PNG और ATF की कीमतें (CNG-PNG and ATF Price)
एलपीजी के साथ-साथ CNG (Compressed Natural Gas) और PNG (Piped Natural Gas) की कीमतों में भी 1 अप्रैल से बदलाव हो सकता है। इसके अलावा, एटीएफ (Air Turbine Fuel) की कीमतों में भी वृद्धि संभव है, जो हवाई यात्रा के खर्चों को बढ़ा सकती है।
3. UPI आईडी का रद्द होना
1 अप्रैल 2025 से उन मोबाइल नंबरों से जुड़े UPI अकाउंट्स को बंद किया जाएगा, जिनका लंबे समय से उपयोग नहीं हुआ है। अगर आपने लंबे समय से अपने UPI अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया, तो यह सेवा बंद हो सकती है।
4. डेबिट कार्ड के नए नियम (Debit Card Rule Change)
रुपे डेबिट कार्ड में 1 अप्रैल 2025 से कई बदलाव होने जा रहे हैं। इसके तहत फिटनेस, यात्रा, और मनोरंजन संबंधी लाभों का विस्तार किया जाएगा। इसमें तिमाही में एक डोमेस्टिक लाउंज विजिट, इंटरनेशनल लाउंज विजिट की सुविधा, और जिम मेंबरशिप जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
5. UPS की शुरुआत (Unified Pension Scheme – UPS)
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 1 अप्रैल से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की शुरुआत होने जा रही है। इस स्कीम के तहत कर्मचारियों को गारंटीकृत पेंशन मिलेगी, और उन्हें UPS या NPS में से किसी एक का चयन करना होगा।
6. टैक्स स्लैब में बदलाव (Tax Slab Changes)
बजट 2025 के तहत नए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव होंगे, जो 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगे। इसके तहत सालाना 12 लाख रुपये तक की आय वाले व्यक्तियों को टैक्स में छूट मिलेगी, और वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए 75,000 रुपये की स्टैंडर्ड डिडक्शन की सुविधा होगी।
7. TDS की सीमा में वृद्धि (TDS Limit Increase)
1 अप्रैल से TDS (Tax Deducted at Source) की लिमिट को भी बढ़ाया जा सकता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज आय पर टीडीएस की सीमा दोगुनी करके 1 लाख रुपये कर दी गई है, वहीं किराये की आय पर छूट की सीमा बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई है।
8. क्रेडिट कार्ड के नियम (Credit Card Rule Change)
1 अप्रैल से क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव होने जा रहे हैं। SBI और अन्य बैंकों द्वारा दी जाने वाली रिवॉर्ड प्वाइंट्स की संख्या में कमी हो सकती है। उदाहरण के तौर पर, SBI अपने SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड पर Swiggy रिवॉर्ड को घटा सकता है, और Air India सिग्नेचर पॉइंट्स को कम किया जा सकता है।
9. बैंक खाते से जुड़े बदलाव (Bank Account Rules)
1 अप्रैल से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) समेत अन्य कई बैंकों में सेविंग अकाउंट के मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। यदि आपने अपने खाते में न्यूनतम बैलेंस जमा नहीं किया तो बैंक आपसे शुल्क ले सकता है।
10. टोल टैक्स में बढ़ोतरी (Toll Tax Hike)
नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) 1 अप्रैल 2025 से विभिन्न टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरें बढ़ा सकती है। इसके तहत हल्के वाहनों के लिए टोल की दरें 5 रुपये तक बढ़ सकती हैं, जबकि भारी वाहनों के लिए यह बढ़ोतरी 20-25 रुपये तक हो सकती है।