शोपियां में बीजेपी सरपंच और गैर-स्थानीय मजदूर के हत्यारे लश्कर आतंकियों का भी सफाया
त्राल, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल के नादिर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। खुफिया जानकारी के अनुसार, इस इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आतंकी छिपे हुए थे।
यह एनकाउंटर पुलवामा में पिछले 48 घंटों में हुई दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले मंगलवार को शोपियां जिले में भी सुरक्षाबलों ने एक विशेष ऑपरेशन के तहत लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।
शोपियां ऑपरेशन: लश्कर के तीन आतंकी ढेर, बीजेपी सरपंच का हत्यारा भी शामिल
शोपियां के जिनपथेर केलर इलाके में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को “ऑपरेशन केलर” को अंजाम दिया था। इस ऑपरेशन में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों में से एक की पहचान शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है, जो शोपियां का ही रहने वाला था। शाहिद कुट्टे 8 मार्च, 2023 को लश्कर में शामिल हुआ था और वह 18 मई, 2024 को हीरपोरा, शोपियां में एक बीजेपी सरपंच की हत्या में शामिल था।
वहीं, दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार के रूप में हुई है, जो वंडुना मेलहोरा, शोपियां का रहने वाला है। वह 18 अक्टूबर, 2024 को लश्कर में शामिल हुआ था और उसी दिन शोपियां में एक गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या में भी शामिल था। तीसरे आतंकी की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है।
पहलगाम हमले के गुनहगारों की तलाश तेज, 20 लाख का इनाम घोषित
सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी है। इन आतंकियों के पोस्टर शोपियां के कई इलाकों में लगाए गए हैं। सेना ने इन पाकिस्तानी आतंकवादियों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने का भी ऐलान किया है, जिन्होंने पहलगाम में मासूम पर्यटकों की जान ली थी।
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही ये मुठभेड़ें दर्शाती हैं कि सुरक्षाबल आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह से मुस्तैद हैं और घाटी को आतंकवाद मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।