‘मुझे भगोड़ा कहिए, लेकिन मैं भागा नहीं…’: विजय माल्या ने किंगफिशर की विफलता पर मांगी माफी, भारत लौटने के लिए रखी ‘निष्पक्ष सुनवाई’ की शर्त

Manisha singh
3 Min Read

नई दिल्ली: भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस की विफलता के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है और चोरी के आरोपों का खंडन करते हुए भारत से दूर रहने के अपने कारणों का बचाव किया है। गुरुवार, 6 जून 2025 को एक पॉडकास्ट के दौरान माल्या ने कहा, “मैं किंगफिशर एयरलाइंस की विफलता के लिए सभी से माफी मांगता हूं।” उन्होंने इस दौरान किसी भी आपराधिक इरादे से इनकार किया।

भारत लौटने के लिए ‘निष्पक्ष सुनवाई’ की शर्त

पॉडकास्ट में, विजय माल्या ने यह भी कहा कि अगर उन्हें “निष्पक्ष सुनवाई का आश्वासन” दिया जाता है तो वह भारत लौटने पर विचार कर सकते हैं। गौरतलब है कि माल्या मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गए थे, और भारत लगातार ब्रिटेन से उनके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है।

See also  एशिया का पहला हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग सेंटर खजुराहो में

‘मैं भगोड़ा हूं, पर चोरी नहीं की’

चोरी के आरोपों पर सफाई देते हुए विजय माल्या ने कहा, “आप मुझे भगोड़ा कह सकते हैं, लेकिन मैं भागा नहीं हूं। मैं पहले से निर्धारित यात्रा पर भारत से आया था। लेकिन मैं उन वजहों से वापस नहीं लौटा, जिन्हें मैं वैध मानता हूं। इसलिए अगर आप मुझे भगोड़ा कहना चाहते हैं, तो कह सकते हैं, लेकिन इसमें ‘चोरी’ कहां है?”

9,000 करोड़ रुपए का कर्ज और कानूनी लड़ाई

दरअसल, पूर्व व्यवसायी विजय माल्या पर भारतीय बैंकों से किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए 9,000 करोड़ रुपए से अधिक के कर्ज का भुगतान न करने का आरोप है। वह ब्रिटेन में 2016 से रह रहे हैं और वहीं प्रत्यर्पण की कार्यवाही से लड़ रहे हैं। 2018 में माल्या के प्रत्यर्पण के पक्ष में यूके कोर्ट के फैसले समेत कई कानूनी झटकों के बावजूद, वह अनुचित व्यवहार और मीडिया ट्रायल का हवाला देते हुए भारत लौटने का विरोध कर रहे हैं।

See also  आज का इतिहास (1 अक्टूबर, 2023)

भारत ने साल 2017 में ब्रिटेन से उनके प्रत्यर्पण की मांग की थी। साल 2018 में लंदन की कोर्ट ने प्रत्यर्पण की मंजूरी दी और साल 2019 में ब्रिटेन के होम सेक्रेटरी ने इसे मंजूर कर दिया। लेकिन उसके बाद विजय माल्या ने अपील की और यह केस अब भी कानूनी अड़चनों में फंसा हुआ है।

 

 

See also  सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 अपडेट: नतीजे से पहले बोर्ड ने छात्रों को दिया ये एक्सेस, परिणाम देखना होगा आसान
Share This Article
Follow:
Granddaughter of a Freedom Fighter, Kriya Yoga Practitioner, follow me on X @ManiYogini for Indic History and Political insights.
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement