देहरादून। संजय ऑर्थोपीडिक, स्पाइन एण्ड मैटरनिटी सेंटर के जाने-माने ऑर्थोपीडिक सर्जन डॉ. गौरव संजय ने हाल ही में बेलग्रेड, सर्बिया में आयोजित 44वें सीकाॅट ऑर्थोपीडिक वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में एक महत्वपूर्ण शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस कांग्रेस में दुनिया भर के 95 देशों से 2000 से अधिक ऑर्थोपीडिक सर्जन शामिल हुए थे।
डॉ. गौरव संजय ने अपने शोध में भारत में सड़क दुर्घटनाओं के बाद होने वाली जटिल टांग की चोटों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत में तेजी से बढ़ती यातायात की वजह से सड़क हादसों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इन हादसों में सबसे ज्यादा प्रभावित दुपहिया वाहन चालक होते हैं और उनकी टांगों को गंभीर चोटें आती हैं।
डॉ. संजय ने अपने शोध में ऐसे 11 मरीजों का अध्ययन किया जिन्हें गंभीर टांग की चोटें आई थीं और जिनके लिए डॉक्टरों ने विच्छेदन की सलाह दी थी। हालांकि, डॉ. संजय और उनकी टीम ने इलिजारोव फिक्सेटर नामक एक विशेष उपकरण का उपयोग करके इन मरीजों की टांगों को बचाने में सफलता प्राप्त की। उनके इस शोध से पता चलता है कि इलिजारोव फिक्सेटर इस तरह की जटिल चोटों के इलाज में एक बेहद उपयोगी उपकरण साबित हो सकता है।
डॉ. संजय ने इस कांग्रेस में टीबी और सीपी से संबंधित दो अन्य शोध पत्र भी प्रस्तुत किए। उनके इस शोध कार्य को दुनिया भर के विशेषज्ञों ने सराहा है।