बिना तलाक ‎दिए अंजू ने की दूसरी शादी, पति अरविंद ने दर्ज कराई ‎रिपोर्ट

3 Min Read

भिवाड़ी। अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर पा‎किस्तान जाकर दूसरी शादी करने वाली अंजू के ‎खिलाफ उसके प‎ति ने एफआईआर दर्ज कराई है। ‎रिपोर्ट में ‎‎लिखा गया है कि अपने प्रेमी नसरुल्ला से मिलने अलवर के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू ने दूसरी शादी कर ली है। जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। भिवाड़ी के फूलबाग थाने में दर्ज मामला दर्ज कराया गया है। धारा 366, 494, 500, 506 आईपीसी, 66 आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। अरविंद ने शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी कर धोखा देने और पाकिस्तान से वाट्सएप कॉल पर धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार अंजू नें पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन करके अपना नाम फातिमा रखकर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया। अब बताया जा रहा है कि अंजू का वीजा दो माह और बढ़ गया है। इधर, सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि अरविंद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी अंजू पुत्री ओ.पी. थॉमस ईसाई, हरचदपुर, भिवाड़ी जिला अलवर के साथ ईसाई धर्म एवं रीति ‎रिवाज के अनुसार बिना किसी दान-दहेज केभिवाड़ी चर्च में 3 जनवरी 2007 को सम्पन्न हुई थी, जिसके बाद अंजू बतौर पति-पत्नि भिवाडी जिला अलवर में साथ-साथ रहने लगे।

प‎ति अर‎विंद ने बताया ‎कि वैवाहिक संबंधों के चलते अंजू से एक पुत्री एजल 27 अक्तूबर 2007 को तथा एक पुत्र आरोन 26 अक्तूबर 2017 को पैदा है। उसके बाद अपनी पत्नी अंजू व बच्चों के साथ भिवाड़ी जिला अलवर (राजस्थान) में रहने लगे। पत्नी अंजू पाकिस्तान प्रांत में रह रहे नसरुल्ला से सोशल मीडिया फैसबुक के माध्यम से संपर्क में आई तथा नसरुल्ला ने मेरी विवाहिता पत्नी अंजू को झूठे आश्वासन एवं ऊंचे-ऊंचे ख्वाब दिखाकर एवं प्रलोभन देकर बहला-फुसला लिया। यह जानते हुए कि अंजू एक शादीशुदा और उसका पति जीवित है एवं उसके दो बच्चे है, उसने पा‎‎किस्तान बुलाकर शादी कर ली। अंजू 21 जुलाई 2023 को समय दोपहर करीब 2.48 बजे पर भिवाड़ी से बिना बताए चली गई।

रिपोर्ट में बताया कि अंजू ने नसरुल्ला से निकाह कर लिया जो मीडिया के माध्यम से पता चला। अभी तक अंजू ने तलाक नहीं लिया है। बिना तलाक के ही पति (प्रार्थी) के जीवनकाल में ही अंजू ने पाकिस्तान जाकर नसरुल्ला के साथ गैरकानूनी तरीके से दूसरी शादी पुनर्विवाह (निकाह) कर लिया है। उसने मेरा और बच्चों का अकारण ही परित्याग किया है। अंजू व नसरुल्ला के इस आपराधिक कृत्य से मेरी समाज, रिश्तेदारी, देश-विदेश में काफी बदनामी हुई है तथा मान-प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। इसके बाद अंजू ने पाकिस्तान से ही मोबाइल से पुत्री एंजल के मोबाईल फोन पर वाट्सएप कॉल कर मुझसे बात की तथा गाली गलौच कर फोन पर जान से मरवाने की धमकी दी है।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version