मोदी सरकार की रविवार को लगेगी मुहार सुप्रीम कोर्ट को जल्दी ही 5 नए जज मिल जाएंगे

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट को जल्दी ही 5 नए जज मिल जाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से शीर्ष अदालत की बेंच को इसकी जानकारी दी गई है। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि इन नियुक्तियों पर रविवार तक मुहर लगेगी। इन 5 जजों में जस्टिस पंकज मित्तल संजय करोल पीवी संजय कुमार अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और मनोज मिश्रा शामिल हैं। इनमें से तीन जज उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश हैं और दो अन्य भी हाई कोर्ट्स में ही जस्टिस हैं।

बीते साल 13 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन जजों के नामों की सिफारिश की थी। पंकज मित्तल राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। इसके अलावा संजय करोल पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। वहीं जस्टिस पीवी संजय कुमार भी मणिपुर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश हैं।

See also  कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई बर्बरता, प्राइवेट पार्ट समेत 14 जगहों पर गंभीर चोटें, रूह कांप जाएगी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पढ़कर

जस्टिस अमानुल्लाह पटना हाईकोर्ट के जज हैं और मनोज मिश्रा फिलहाल इलाहाबाद हाई के जस्टिस हैं। मोदी सरकार की ओर से जल्दी ही इन जजों के नामों को मंजूर किया जा सकता है। इन 5 जजों के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या 32 हो जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल 34 पद हैं जिसमें अभी 27 पद ही भरे हुए हैं। इससे पहले 31 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो और नामों को सुप्रीम कोर्ट में भेजने की सिफारिश की है। इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार शामिल हैं।

See also  Danger of Virus : भारत में एक साथ मंडराया कोरोना के साथ पांच वायरसों का खतरा

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम और केंद्र सरकार के बीच जजों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। कई बार केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू कॉलेजियम सिस्टम पर सवाल उठा चुके हैं और इस गैर-संवैधानिक बता चुके हैं। रिजिजू ने कहा था कि संविधान में कहीं भी जजों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम की व्यवस्था का जिक्र नहीं है।

See also  Maharashtra Declares Public Holiday for Ayodhya Ram Mandir Ceremony
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment