नई दिल्ली: 22 साल से लगातार फरार चल रहे स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के भगोड़े आतंकी हनीफ शेख को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र के भुसावल से पकड़ा गया आतंकी अपनी पहचान छुपाकर उर्दू स्कूल में टीचर बन गया था।
22 साल बाद गिरफ्तार
सोमवार को डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि सिमी के आतंकी हनीफ शेख को 22 साल बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 47 वर्षीय हनीफ युवाओं को आतंकी ट्रेनिंग देने के साथ-साथ प्रतिबंधित संगठन की मैगजीन का एडिटर भी बन बैठा था। वर्ष 2002 में भगोड़ा घोषित किया गया हनीफ 22 साल से फरार चल रहा था।
पहचान छिपाकर रह रहा था
महाराष्ट्र के भुसावल से पकड़ा गया भगोड़ा आतंकी हनीफ पहचान छिपाकर रहते हुए एक उर्दू स्कूल में टीचर बन गया था। पुलिस ने बताया कि अरेस्ट किए गए आतंकी हनीफ शेख ने सिमी द्वारा अंजाम दी गई वारदातों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हनीफ ने जिस सिमी मैगजीन का संपादन किया था उसका नाम “हनीफ उडाई” छपा था।
हनीफ की गिरफ्तारी सिमी के खिलाफ बड़ी सफलता
हनीफ शेख की गिरफ्तारी सिमी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। हनीफ की गिरफ्तारी के बाद सिमी के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी मिलने की उम्मीद है।