बिहार के ‘सिंघम’ आईपीएस ने थामा इस्तीफे का रास्ता, कहा अलविदा

MD Khan
By MD Khan
1 Min Read
आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे

पटना: बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। यह जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा की। बृहस्पतिवार को अचानक हुए इस घटनाक्रम ने सभी को हैरान कर दिया।

शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी सेवा में रहते हुए, आज मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान मैंने बिहार को हमेशा अपने परिवार से भी ऊपर रखा। यदि मेरे कार्यकाल के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि हुई हो, तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।”

See also  पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी: लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे का खौफनाक बयान.. Rest In Peace

उन्होंने आगे कहा, “हालांकि मैंने आज भारतीय पुलिस सेवा से त्यागपत्र दिया है, लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा और मेरी कर्मभूमि हमेशा बिहार ही रहेगी। जय हिंद!”

इस इस्तीफे से सभी आश्चर्यचकित हैं, और यह देखना होगा कि शिवदीप लांडे का भविष्य क्या होता है।

See also  पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी: लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे का खौफनाक बयान.. Rest In Peace
Share This Article
Leave a comment