Wired News : एलियन की तरह देखने वाले बच्चे का हुआ जन्म, निकाल रहा अजीब अजीब आवाज़, लोगों कर रहे अजीब बातें

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
एलियंस के अस्तित्व को लेकर छिड़ी बहस
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में अमर प्रखंड में एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है जो बिल्कुल असामान्य है। देखने में एलियन की तरह है। डॉक्टर और नर्स इसे लेकर कह रहे हैं कि यह बच्चा एक खास बीमारी से ग्रसित है जो दो से तीन लाख बच्चों में एक बच्चे ही ऐसे जन्म लेते हैं।
इस बच्चे का जन्म अमौर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है। परंतु बच्चा देखने में बिल्कुल एलियन जैसा है। जैसे ही यह हल्ला हुआ आसपास से हजारों लोग उसे देखने पहुंचने लगे। बच्चे की जो स्थिति है बच्चों का रंग बिल्कुल साफ सफेद है। शरीर के चमड़े कई जगह से फटे हुए हैं और आंख बड़े-बड़े हैं। मुंह भी अन्य बच्चों की अपेक्षा बड़ा है। बच्चे का 3 दिन पहले शनिवार को जन्म हुआ है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्स अभिलाषा ने बताया 2 सितंबर शनिवार को चौका गांव के रहनेवाले अशफाक अपनी पत्नी रुबेदा को लेकर अस्पताल में आए। रात्रि के 1:30 बजे बच्चे का जन्म हुआ। बच्चे का जन्म होते ही सभी लोग डर गए। बच्चे के मुंह से अजब तरह की आवाज़ भी निकल रही थी। बच्चे की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया।
उधर बच्चों के पिता अशफाक और उनके घर वाले परेशान हैं कि बच्चे का ईलाज कैसे कराएं। हम लोग तो गरीब हैं। घर का गुजारा भी बहुत मुश्किल से हो पता है। हम लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि हम लोग अब क्या करें।

See also  Businessman Gautam Adani के छोटे बेटे जीत की हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दीवा से हुई सगाई
See also  बेटी से रेप, युवती बोली- पिता करता है गंदा काम, सच बताने पर मुझे जहर देकर मार देगा…
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.