Agra News: समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी से इकबाल अल्वी को बनाया गया आगरा महानगर अध्यक्ष

Faizan Khan
2 Min Read

फैजान खान

आगरा। समाजवादी पार्टी द्वारा लगातार फ्रंटल संघटन के लिए एक के बाद एक जिले और शहर की कमान सौंपी जा रही है आगरा में पहली बार बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी फ्रंटल संघटन से इकबाल अल्वी को शहर की कमान सौंपी गई है। यह जानकारी जब कार्यकर्ताओ पता चली तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव,प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर व प्रदेश अध्यक्ष बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी प्रो. संतोष कुमार जाटव द्वारा इकबाल अल्वी पर भरोसा जताते हुए बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी से आगरा महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया हैं।

See also  UP निकाय चुनाव : नए सिरे से सीटें होंगी आरक्षित, OBC कोटे में जा सकती हैं अनारक्षित वर्ग की कई सीटें

इकबाल खान समाजवादी पार्टी में एक कार्यकर्ता के रूप में सालो से कार्य करते आ रहे थे वह पार्टी में लोगो को जोड़ा व पार्टी हित के लिए कार्य किया और साथ ही इकबाल अल्वी ने बताया की को में दिल से शुक्रगुज़ार हु और समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट करता हूँ और में अपनी ओर से पूरा भरोसा दिलाता हूँ कि हमेशा की तरह पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरे शहर मे दिन-रात महनत कर के पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूंगा।

इन वरिष्ठ नेताओ ने खुशी ज़ाहिर की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवजनसभा नितिंन कोहली,पूर्व जिला महासचिव सलीम शाह, कुंवर वलीशेर नेता जी,मुबीन खान,मुन्ना खान,अशफाक शाह,बच्चू सिंह जाटव, सौदान सिंह,शानू भाई, सन्नी उस्मानी, तय्यूब खान,अमीर खान, नाजिम अल्वी, आरीफ अल्वी ने आदि ने खुशी जाहिर की।

See also  आगरा महानगर छात्र नौजवान ने एम डी डिग्री कॉलेज सिकंदरा पर चलाया पीडीए सदस्यता अभियान
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment