इंग्लैंड क्रिकेट में भूचाल: जोस बटलर ने छोड़ी वनडे और टी20 टीम की कप्तानी, चैम्पियंस ट्रॉफी में हार के बाद लिया फैसला

BRAJESH KUMAR GAUTAM
4 Min Read
इंग्लैंड क्रिकेट में भूचाल: जोस बटलर ने छोड़ी वनडे और टी20 टीम की कप्तानी, चैम्पियंस ट्रॉफी में हार के बाद लिया फैसला

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर निराशाजनक रहा है। लगातार दो हार के बाद टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। इस खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान जोस बटलर ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का बड़ा फैसला लिया है। बटलर 1 मार्च (शनिवार) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार इंग्लैंड की कप्तानी करते नजर आएंगे।

खराब प्रदर्शन के बाद बटलर का बड़ा फैसला

जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 8 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद ही बटलर ने कप्तानी छोड़ने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था, “मैं इस समय कोई जज्बाती बयान नहीं दूंगा। लेकिन अपने और दूसरे खिलाड़ियों के बारे में सोचूंगा। हम सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे। यह काफी निराशाजनक है। मुझे लगा था कि हम मैच जीत सकते थे। एक और शानदार मैच, लेकिन हम हार गए।”

See also  पुलिस ने पकड़ा फर्जी इंस्पेक्टर, वर्दी पहनकर लोगों को डराता था!

अब जोस बटलर ने यह बड़ा फैसला लिया है। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप (2023) और वेस्टइंडीज-अमेरिका में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी नाकाम रहा था। अब चैम्पियंस ट्रॉफी में भी उनकी टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, जिसके चलते उन्हें कप्तानी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।

लगातार हार का सिलसिला

जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम वनडे इंटरनेशनल में लगातार छह मुकाबले गंवा चुकी है। सितंबर 2009 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब इंग्लैंड ने लगातार 6 ओडीआई मुकाबले गंवाए हैं। इंग्लैंड की हार का सिलसिला नवंबर 2024 में शुरू हुआ, जब उसे मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन वनडे में आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद इंग्लिश टीम को भारतीय जमीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ होना पड़ा। अब चैम्पियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को अफगानिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया के हाथों भी हार झेलनी पड़ी।

See also  भारत-पाक सीजफायर के बाद IPL 2025 का रास्ता साफ, 17 मई से शुरू होंगे बाकी मैच; लेकिन विदेशी खिलाड़ी बनेंगे चुनौती!

इंग्लैंड के लिए खेलते रहेंगे बटलर

जोस बटलर ने स्पष्ट किया है कि वह इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, “मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं। यह मेरे लिए और टीम के लिए सही फैसला है। उम्मीद है कि मैक्कुलम के साथ कोई और आएगा, जो टीम को वहां ले जाएगा जहां उसे पहुंचना चाहिए। अब भी सबसे ज्यादा दुख और निराशा की भावना है। मुझे यकीन है कि समय के साथ यह सब बीत जाएगा और मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा पाऊंगा। साथ ही मैं यह भी सोच पाऊंगा कि अपने देश की कप्तानी करना कितना बड़ा सम्मान है और इसके साथ कितनी खास चीजें जुड़ी हैं।”

See also  मां ने किसानी कर पाला बेटी ने विश्वकप में किया कमाल

जोस बटलर ने 36 ओडीआई मैचों में इंग्लैंड का नेतृत्व किया है। इस दौरान इंग्लैंड को 22 मैचों में हार झेलनी पड़ी, जबकि महज 13 मैचों में टीम को जीत हासिल हुई। वहीं टी20 इंटरनेशनल में बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने 46 में से 20 में जीत हासिल की, जबकि 23 में इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा।

See also  भारतीय पिचों पर उठे सवाल, औसत से कम स्तर की पायीं 
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement