भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराया, जडेजा ने रचा इतिहास

Manisha singh
3 Min Read

राजकोट: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 434 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में इंग्लिश पारी 122 रन पर सिमट गई। मार्क वुड को छोड़कर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वुड ने 15 गेंद में 33 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके। इसके अलावा कुलदीप को दो विकेट मिले। बुमराह और अश्विन को एक-एक विकेट मिला।

भारत ने रचा इतिहास

यह टीम इंडिया की टेस्ट में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2021 में भारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई के वानखेड़े में 372 रन से हराया था। वहीं, ओवरऑल यह टेस्ट में किसी टीम की रनों के अंतर से आठवीं सबसे बड़ी जीत है। टेस्ट में इस मामले में सबसी बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। उसने 1928 में ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में 675 रन से हराया था। वहीं, इंग्लैंड की यह टेस्ट में रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी हार है। इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से ओवल में 1934 में 562 रन से हार चुका है।

See also  World Cup 2023 में उतरेंगे रोहित सहित तीन आईपीएल खिताब विजेता कप्तान

जडेजा ने रचा इतिहास

रवींद्र जडेजा ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 112 रन की पारी खेली थी। वहीं, इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने स्पिन गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए पांच विकेट झटके। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वह किसी एक टेस्ट में शतक लगाने वाले और पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी हैं। वह पहले भी 2022 में ऐसा कर चुके हैं। इस लिस्ट में वीनू मांकड़, पॉली उमरीगर और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

यह बेन स्टोक्स के टेस्ट कप्तान बनने के बाद से सिर्फ दूसरी बार है जब इंग्लैंड की टीम लगातार दो टेस्ट मुकाबले हारी है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी थी। कुल बढ़त 556 रन की हुई। सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।

See also  अंतिम बार विश्वकप खेलते दिखेंगे रोहित, विराट और जडेजा

See also  एडवोकेट एसोसिएशन आगरा क्रिकेट मैच में स्पोर्ट्समैनशिप का प्रदर्शन
Share This Article
Follow:
Manisha Singh is a freelancer, content writer,Yoga Practitioner, part time working with AgraBharat.
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.