भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश या साउथ अफ्रीका कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल में? रोमांचक होगा सुपर संडे

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

टी20 वर्ल्ड कप की पहली दो सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला ग्रुप-1 से हो गया है। केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड और जोस बटलर की इंग्लैंड ने नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया है। अब बची बाकी दो टीमों का फैसला ग्रुप-2 से रविवार को होगा। सुपर संडे को एक, दो नहीं बल्कि कुल तीन मैच खेले जाएंगे और हर एक मैच रोमांच से भरपूर होगा। दरअसल, ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने की 6 में से चार टीमें दावेदार हैं। जी हां, भारत, पाकिस्तान समेत साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश रविवार को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएगी।

See also  VIRAL Video : इस स्टार क्रिकेटर से बदसलूकी, नशे में धुत यूट्यूबर ने सेल्फी लेने की जिद की, मना करने पर की मारपीट

साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स (भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा मैच)

सुपर संडे का पहला मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 30 से खेला जाएगा। इस एसोसिएट टीम के खिलाफ जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका की नजरें सेमीफाइनल में प्रवेश करने की होगी। नीदरलैंड्स पर जीत के साथ साउथ अफ्रीका ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं अगर नीदरलैंड बड़ा उलटफेर करने में कामयाब रहती है तो इन दोनों टीमों का टी20 वर्ल्ड कप में सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा मैच)

See also  अब तक इन भारतीय खिलाड़ियों ने जीती है ऑरेंज और पर्पल कैप 

सुपर संडे का दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइल की उम्मीदों को कुछ और घंटे बरकरार रखने के लिए दोनों टीमें यहां जीत दर्ज करना चाहेगी। पाकिस्तान या बांग्लादेश में से यहां से अब एक ही टीम 6 प्वाइंट्स तक पहुंच सकती है। मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तान और बांग्लादेश का सेमीफाइनल में पहुंचना अन्य टीमों पर निर्भर करेगा।

भारत बनाम जिम्बाब्वे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा मैच)

सुपर संडे का तीसरा और आखिरी मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इसी मैदान पर पाकिस्तान को चित कर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया था। ऐसे में रोहित एंड कंपनी की नजरें सुपर-12 का अंत भी जीत के साथ करने पर होगी। अगर भारत जिम्बाब्वे को मात देने में कामयाब रहता है तो वह सीधा सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा, वहीं हारने पर टीम इंडिया पहले दो मैचों के रिजल्ट के आधार पर ही क्वालीफाई कर पाएगी।

See also  अब तक इन भारतीय खिलाड़ियों ने जीती है ऑरेंज और पर्पल कैप 
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment