मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप सुपर लीग की अंक तालिक में पहले नंबर पर पहुंच गयी है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर फिसल गयी है।
कीवी टीम हाल ही में पाकिस्तान को हराकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी थी पर भारतीय टीम ने श्रीलंका पर जीत के साथ ही एक बार फिर नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। श्रीलंका को हराने के बाद टीम इंडिया के विश्व कप 2023 सुपर लीग अंक तालिका में 149 अंक हो गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड 140 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
विश्वकप 2023 के लिए भारत न्यूजीलैंड और पाकिस्तान समेत कुल 7 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। वहीं अंतिम टीम के लिए श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला होगा। अंक तालिका में इंग्लैंड 125 अंकों के साथ चौथे ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश 120 अंकों के साथ क्रमश: पांचवे व छटे स्थान पर हैं। वहीं अफगानिस्तान 115 अंकों के साथ 7वें पायदान पर हैं जबकि वेस्टइंडीज 88 श्रीलंका 77 और दक्षिण अफ्रीका 59 क्रमश: 8वें 9वें और 11वें पायदान पर हैं।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का यह पहला संस्करण है। इस लीग के जरिए भारत के अलावा 7 अन्य टीम विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी। बाकी बची दो टीमों का चयन विश्व कप क्वालीफायर के जरिए होगा। सुपर लीग में कुल 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं।