प्रदीप यादव के बल्ले की सुनामी में बह गई अयोध्या कैंट की गेंदबाजी
कप्तान मोनू यादव के अस्वस्थ होने के कारण रिंकू यादव ने संभाली टीम की कमान
अम्बेडकरनगर|रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी के खेल मैदान पर चल रहे स्वर्गीय मेजर रामदेव सिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मालती मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज विजय नगर कटेहरी की टीम ने अयोध्या कैंट को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया | टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी मालती मॉडर्न की टीम ने निर्धारित 12 ओवरो में 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया | मालती मॉडर्न इंटर कॉलेज के खिलाड़ी प्रदीप यादव ने 79 रन की शानदार पारी खेली | अयोध्या टीम के गेंदबाज शाहबान ने तीन विकेट चटकाए | लक्ष्य का पीछा करने उतरी अयोध्या कैंट की टीम 158 रनों पर ढेर हो गई | मालती मॉडर्न इंटर कॉलेज के गेंदबाज प्रवीण गेल ने चार विकेट प्राप्त किया | अयोध्या कैंट के बल्लेबाजी यूनिट की तरफ से अंकुर यादव ने सर्वाधिक 38 रनों का योगदान दिया | प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरीज प्रवीण गेल को चुना गया तथा मैन ऑफ़ द मैच का खिताब प्रदीप यादव ने अपने नाम किया |
प्रतियोगिता का समापन देव इंद्रावती महाविद्यालय के प्रबंधक, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ राणा रणधीर सिंह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा व जिला पंचायत सदस्य पवन सिंह पिंटू ने खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की l इस मौके पर प्रधानाचार्य हंसराज, जिला पंचायत सदस्य पवन सिंह, ग्राम प्रधान विक्रम यादव, रवि अग्रहरि, शादाब खान निखिल यादव, शहीद कई अन्य लोग मौजूद रहे | मालती माडर्न इंटर कालेज के प्रबंधक विजय यादव ने सभी खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया |
प्रदीप यादव के बल्लेबाजी की खूब हो रही सराहना
प्रदीप यादव जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए तब टीम का स्कोर 100 रनों के आसपास था | लेकिन जिस ताबड़तोड़ तरीके से प्रदीप यादव ने 18 गेंदों में 12 छक्कों की मदद से 79 रनों की बेमिसाल पारी खेली | उसने मैच को पूरी तरह से मालती मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज के पक्ष में लाकर खड़ा कर दिया|आपको बता दें प्रदीप यादव पूर्वांचल के टॉप 10 बड़े खिलाड़ियों में शुमार हैं जो पूरे देश में विभिन्न टेनिस लीग में प्रतिभाग करते हैं | प्रदीप यादव ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता |
बड़े खिलाड़ियों से सजी थी मालती मॉडर्न की टीम
मालती मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज की पूरी टीम पूर्वांचल के बड़े खिलाड़ियों से सजी हुई थी जिसमे पूर्वांचल के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार राहुल कोबरा, रिंकू यादव, कामरान खान, प्रवीण गेल, प्रदीप यादव, जैसे नाम शामिल थे |पूरे टूर्नामेंट के दौरान किसी भी टीम में एक साथ इतने बड़े प्लेयर शामिल नहीं हुए हैं|इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान दो बल्लेबाजों ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को इस खिताब तक पहुंचाया|जिसमें प्रदीप और प्रवीण गेल का नाम शामिल है|
रिंकू यादव के नेतृत्व का रहा कमाल
टीम के रेगुलर कप्तान मोनू यादव के अस्वस्थ होने के कारण टीम की कमान संभाल रहे पूर्वांचल के दिग्गज खिलाड़ी रिंकू यादव की जितनी सराहना की जाए वह कम है|भले ही इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता के बदौलत जिस प्रकार से उन्होंने अपने बल्लेबाजों का और गेंदबाजों का मैदान पर उपयोग किया निश्चित तौर पर वह सराहना के पात्र हैं|
क्वाटर फाइनल और सेमीफाइनल के हीरो थे प्रवीण गेल
मालती मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज टीम की तरफ से प्रवीण गेल ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की बदौलत अपनी टीम को मैच जितवाया था |जिसके लिए उन्हें इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया और मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार से नवाजा गया |