मुंबई। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज सोमवार को 50 साल के हो गए हैं। सचिन को उनके जन्मदिन पर साथी खिलाड़ियों के साथ ही दुनिया भर के अपने प्रशंसकों और खेल हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं। सचिन ने अपने पूरे करियर में सबसे अधिक रनों और शतकों के साथ ही करीब दो दशक से अधिक समय तक खेलकर जो विश्व रिकार्ड बनाया है उसके करीब भी अन्य खिलाड़ी नहीं पहुंच पाये हैं।
तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 664 मैच खेलकर सभी प्रारूपों में कुल मिलाकर 34,357 रन बनाए हैं। वह इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में 51 और एकदिवसीय में 49 सहित कुल 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाये हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 मैचों में 15,921 रनों के साथ ही सबसे अधिक रन बनाये हैं। उन्होंने इसके साथ ह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 264 छक्के भी लगाए हैं।
करीब 10 साल पहले क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनकी लोक्रपियता और ब्रांड वैल्यू पहले की तरह ही है।
तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। टेस्ट और एकदिवसीयअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे अधिक मैच खेलने के मामले में भी सचिन शीर्ष पर हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34357 रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर के खिलाड़ी श्रीलंका के कुमार संगकारा के 28016 रन हैं। इस तरह पहले और दूसरे नंबर के बीच 6 हजार से ज्यादा रनों का अंतर है। इसके अलावा मौजूदा समय में विराट कोहली ही एकमात्र सक्रिय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 25 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में अभी अगले कुछ साल तक सचिन का रिकार्ड टूटना असंभव है।
सबसे ज्यादा शतकों की बात करें तो सचिन ने 100 शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाये हैं। दूसरे नंबर पर इस सूची में विराट हैं, जिन्होंने अब तक 75 शतक हैं। इसके अलावा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 463 मैच और टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड भी सचिन के ही नाम है।