राजकोट में खेले जा रहे भारत और आयरलैंड के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने मात्र 70 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर वनडे क्रिकेट में भारत की सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मंधाना की इस शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया।
मंधाना का तूफानी शतक
स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 70 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए। मंधाना ने कुल 80 गेंदों का सामना करते हुए 135 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें कई चौके और छक्के शामिल थे। इस शतक के साथ ही उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट में सबसे तेज वनडे शतक का नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड किसी भी भारतीय महिला क्रिकेटर के नाम 70 गेंदों में नहीं था।
भारतीय टीम का विशाल स्कोर
मंधाना की शतकीय पारी के अलावा अन्य बल्लेबाजों के योगदान से भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 435 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह भारतीय महिला टीम का वनडे क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इतना ही नहीं, यह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है। इस विशाल स्कोर ने भारतीय टीम को मैच में मजबूत स्थिति में ला दिया है।
सीरीज पर भारत का कब्जा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन वनडे मैचों की इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। आज के मैच में बनाए गए विशाल स्कोर को देखते हुए लग रहा है कि भारतीय टीम इस मुकाबले को भी आसानी से जीत लेगी और सीरीज को क्लीन स्वीप करेगी।