होबार्ट। आयरलैंड ने दो बार 2 बार की टी-20 विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज टीम को ग्रुप बी के अंतिम मैच में 9 विकेट से हराकर सुपर-12 में जगह बनायी है। वहीं इसी के साथ ही वेस्टइंडीज टीम विश्वकप से बाहर हो गयी है। वेस्टइंडीज टीम तीसरी बार यहां खिताब जीतने पहुंची थी पर उसे नई टीम आयरलैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है।
इस मैच में पहले बल्लेबाज करते हुए वेस्टइंडीजन ने ब्रैंडन किंग के 52 रनों की सहायता से निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 146 रन बनाये। इसके साथ ही आयरलैंड को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने केवल एक विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। आयरैंड की ओर से पॉल स्टार्लिंग ने नाबाद 66 और लॉरकन टकर ने 46 रन बनाये। आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज एंड्र्यू बालबिर्नी 37 रहे।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज मेयर्स का विकेट खो दिया। इसके बाद 5वें ओवर में चार्ल्स केवल 24 रन बनाकर पेवेलियन लौट गये। आयरलैंड की गेंदबाजी इतनी कसी हुई थी कि इंडीज बल्लेबाजी बिखर गयी क्योंकि उसके लिए रन बनाना कठिन हो गया था। ऐसे में बड़े शॉट खेलने के प्रयास में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आउट होते गये।
इविन लुइस ने 13 रन बनाये जबक कप्तान निकोलस पूरन भी इतने ही रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद रॉमन पॉवेल 6 रन पर डेलानी की गेंद पर आउट हुए। अंत में ब्रेंडन किंग और ओडियन स्मिथ ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। किंग ने 48 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 62 रन जबकि स्मिथ ने 12 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाये। आयरलेंड की ओर से डेलानी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।
इसके बाद जीत के इरादे से उतरी आयरलैंड ने तूफानी शुरुआत की। स्टार्लिंग और कप्तान बालबिर्नी ने केवल 7.3 ओवरों में ही 73 रन बना दिया। बालबिर्नी के आउट होने के बाद भी रनों की रफ्तार नहीं रुकी। स्टार्लिंग और टकर ने तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।